कानपुर देहात: जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक किसान पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों ने हत्या के पीछे पुराना जमीन विवाद का मामला बताया है. वहीं पूछताछ के लिये पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें :- कानपुर: जुए में रुपये खत्म होने पर पत्नी को लगाया दांव पर, हारने पर किया दोस्तों के हवाले
बदमाशों ने की किसान की निर्मम हत्या
- मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के जिन्दानिवादा गांव का है.
- किसान बंशीलाल पेशे से रसूलाबाद थाना में चौकीदार थे.
- शुक्रवार रात किसान प्रतिदिन की तरह अपने खेतों के निकट बंगले में सो रहे थे.
- तभी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से चेहरे पर कई वार करते हुये उसकी हत्या कर दी.
- सुबह जब किसान की पत्नी खेत पहुंची तो आनन-फानन में सीएचसी भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- परिजनों ने हत्या के पीछे पुराना जमीन विवाद बताया है.
- पूछताछ के लिये पुलिस ने अभी दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.