कानपुर देहात: जिले में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो वहीं सेंगुर नदी भी अपना कहर बरसा रही है. बाढ़ की वजह से मूसानगर क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है और ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हैं.
बाढ़ से जलमग्न हुआ क्षेत्र
- जिले के मूसानगर क्षेत्र में बाढ़ का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया है.
- इलाके के लोग अपने घरों का सामान छत पर रखने को मजबूर हो गए हैं तो वहीं कुछ लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं.
- अचानक आई बाढ़ से जानवर बाढ़ में फंस गए गये थे, जिन्हें गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया.
- तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर पानी में डूबने लगे हैं.
- महीने में तीसरी बार आई बाढ़ से क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल में रह रहे हैं.