कानपुर देहात: जिले की तहसील भोगनीपुर से वायरल हुए एक वीडियो ने तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों की भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाने का काम भले कर रही हो, लेकिन तहसील के अधिकारी और कर्मचारी इस निधि के नाम पर भी भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं. किसानों से डाटा फीडिंग के नाम पर इस योजना के तहत जमकर धन उगाही की जा रही है.
- कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर.
- धन उगाही का खेल बदस्तूर जारी.
- कानपुर देहात में संविदा कर्मचारी का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल.
- पत्रकार के सवाल पूछने पर कर्मचारी ने दरवाजा बंद किया.
- एसडीएम भोगनीपुर ने जांच कर कार्रवाई की कही बात.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की घटना संज्ञान में आई है. कार्यालय कर्मचारी पंकज कटियार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. धन उगाही या भ्रष्टाचार से संबंधित जो मामले हैं, उन मामलों की जांच की जा रही है.
-राजीव राज, एसडीएम भोगनीपुर