कानपुर देहातः जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने जिले का दौरा किया. उन्होंने जनपद का भ्रमण के दौरान महेशचंद्र गुप्ता ने कोविड-19 की हकीकत जांचने के लिए आलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस के बाद राज्यमंत्री महेशचंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर तरीके से तैयार है. इसके लिए उन्होंने जनपद के अधिकारियों को 100 में से 100 नंबर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन की बर्बादी रोकेगा 'पार्थ' का ये मास्क, जानें कैसे
जब प्रभारी मंत्री से जिला अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर और दर्जनों एम्बुलेंस के कबाड़ होने के बारे में पूछा गया तो प्रभारी मंत्री ने बताया कि शिकायत मिली है. जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना काल में कोविड मरीजों से ज्यादा पैसा वसूलने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों पर चिन्हित करके कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस कोरोना काल में कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.