कानपुर देहात: वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पूरे सूबे में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. वहीं कई विभागों में स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया
हर साल यूपी के प्रत्येक जिलों में यूपी स्थापना दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को तीसरा यूपी दिवस मनाया जा रहा है, जिसमे उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री अजीत पाल पहुंचे और जिले की कई बदहाल व्यवस्थाओं को चालू कराने की बात कही.
राज्य मंत्री अजित पाल ने किया शुभारंभ
जिले में भी यूपी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. यूपी दिवस में कई विभागों के स्टालों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी के राज्य मंत्री अजित पाल ने फीता काटकर किया.
इसे भी पढ़ें-हिंदू और मुसलमानों को बांटना चाहती है भाजपा सरकार: योगेंद्र यादव
योगी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ
राज्यमंत्री अजित पाल ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ की. पूर्व की विपक्ष की सरकारों पर हमला बोला और जिले में बदहाल स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर को बहुत जल्द सुचारू रूप से चालू करने का आश्वासन दिया. बदहाल बस डिपो को लेकर बताया कि बहुत जल्द जनपद में सुचारू रूप से बस अड्डे चालू होंगे.