ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने किसान पर की हवाई फायरिंग - कानपुर देहात में हवाई फायरिंग

यूपी के कानपुर देहात में शनिवार को खेत पर पानी लगाने गए किसान को बदमाशों ने घेर लिया. हालांकि किसी तरह बदमाशों के चुंगल से निकलकर किसान नलकूप की कोठरी में घुस गया. वहां उसने घरवालों और पुलिस को सूचना दे दी.

अज्ञात बदमाशों ने किसान पर की हवाई फायरिंग
अज्ञात बदमाशों ने किसान पर की हवाई फायरिंग
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:21 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को खेत पर पानी लगाने गए किसान को बदमाशों ने घेर लिया. हालांकि किसी तरह बदमाशों के चुंगल से निकलकर किसान नलकूप की कोठरी में घुस गया. वहां उसने घरवालों और पुलिस को सूचना दे दी.

खेत में पानी लगाने गया था युवक
सिकंदरा थाना क्षेत्र के दुर्राजपुर गांव निवासी दीपू यादव ने बताया कि शनिवार को वह खेत में पानी लगाने गया था. वहां देरशाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उसे घेर लिया. इस दौरान उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. तभी दीपू ने खुद को किसी तरह चुंगल से निकलकर नलकूप की कोठरी में बंद कर लिया.

बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
कोठरी में दीपू ने पुलिस और परिजनों को फोन कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बदमाशों को चारो ओर से घेर लिया. हालांकि बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने बताया कि छानबीन की जा रही है. सभी तथ्यो को देखते हुए जिस तरफ बदमाश भागे हैं. उन गांवों में नाकाबंदी कर घेर कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

कानपुर देहात: जनपद में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को खेत पर पानी लगाने गए किसान को बदमाशों ने घेर लिया. हालांकि किसी तरह बदमाशों के चुंगल से निकलकर किसान नलकूप की कोठरी में घुस गया. वहां उसने घरवालों और पुलिस को सूचना दे दी.

खेत में पानी लगाने गया था युवक
सिकंदरा थाना क्षेत्र के दुर्राजपुर गांव निवासी दीपू यादव ने बताया कि शनिवार को वह खेत में पानी लगाने गया था. वहां देरशाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर उसे घेर लिया. इस दौरान उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. तभी दीपू ने खुद को किसी तरह चुंगल से निकलकर नलकूप की कोठरी में बंद कर लिया.

बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
कोठरी में दीपू ने पुलिस और परिजनों को फोन कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने बदमाशों को चारो ओर से घेर लिया. हालांकि बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने बताया कि छानबीन की जा रही है. सभी तथ्यो को देखते हुए जिस तरफ बदमाश भागे हैं. उन गांवों में नाकाबंदी कर घेर कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.