ETV Bharat / state

कानपुर देहात: तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई, दो युवकों की मौत - कानपुर देहात समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झांसी-कानपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई. युवकों की शिनाख्त हुई तो दोनों चचेरे भाई निकले.

तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई
तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 4:23 AM IST

कानपुर देहात: जिले में देर रात खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिसमें दो चचेरे भाई सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गौराडांडा के पास हाईवे पर हुआ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गौराडांडा गांव के पास का है. यहां झांसी-कानपुर हाइवे पर ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार बाइक हाइवे किनारे खड़े ट्रक से आकर टकरा गई. उस बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं सूचना पर पहुंची भोगनीपुर पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. इनकी पहचान कराने का प्रयास किया गया. पहचान न होने पर चौकी इंचार्ज ने युवकों के पास मिले मोबाइल से एक नंबर पर बात की. फोन जनपद की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लच्छू पुर्वा शीलू शर्मा ने उठाया. जानकारी देते हुए शीलू ने बताया कि उसका चचेरा भाई रवि शर्मा और राजू बाइक से कहीं गए हुए थे.

मौत की खबर परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी होने पर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों युवकों की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

कानपुर देहात: जिले में देर रात खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिसमें दो चचेरे भाई सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गौराडांडा के पास हाईवे पर हुआ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गौराडांडा गांव के पास का है. यहां झांसी-कानपुर हाइवे पर ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार बाइक हाइवे किनारे खड़े ट्रक से आकर टकरा गई. उस बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं सूचना पर पहुंची भोगनीपुर पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. इनकी पहचान कराने का प्रयास किया गया. पहचान न होने पर चौकी इंचार्ज ने युवकों के पास मिले मोबाइल से एक नंबर पर बात की. फोन जनपद की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लच्छू पुर्वा शीलू शर्मा ने उठाया. जानकारी देते हुए शीलू ने बताया कि उसका चचेरा भाई रवि शर्मा और राजू बाइक से कहीं गए हुए थे.

मौत की खबर परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी होने पर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों युवकों की पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.