कानपुर देहातः पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसमें एटीएम से कैश निकालने वाले लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. दरअसल एटीएम से कैश निकालने आए एक शख्स के साथ हुई वारदात की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन देशभर में एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों के लिए ये ख़बर एक चेतावनी भी है कि सावधान रहें और सतर्क रहें.
मामला कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे का है. जहां पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि एक शख्स पहले 5 सौ रुपया कैश निकालकर मशीन में रुपये होने की तस्दीक करता है. इसके बाद कैश ट्रे का फ्लैप बंद हो इससे पहले ये शख्स कैश निकलने वाली जगह पर एक लोहे की रॉड डालकर एटीएम से बाहर निकल जाता है, थोड़ी ही देर में दूसरा शख्स जो अपने एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर कैश निकालने की कोशिश करता है, उसे कैश तो नहीं मिलते लेकिन उसके खाते से रकम डेविड हो जाती है. दो बार प्रयास के बाद भी जब उसे रकम नहीं मिलती है, तो वो टेक्निकल फॉल्ट मानकर वो बाहर निकल जाता है. उसके बाहर निकलते ही घात लगाए बैठे दो शख्स फौरन भीतर घुस जाते हैं. इसमें से एक शख्स गेट पर निगरानी के लिए खड़ा हो जाता है, तो दूसरा एटीएम से पैसे निकालने में जुट जाता है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में नाबालिग से गैंगरेप, 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
हालांकि गलीमत ये थी कि जिस शख्स की ये रकम थी उसने महज 1 हजार रुपये ही विड्रॉल किये थे, वरना वो एक बड़ी ठगी का शिकार हो जाता. हालांकि बैंक में पहुंची शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी. जिसमें पता चला जिन लोगों ने एटीएम से रकम निकाली थी. उन्होंने ही पहले एटीएम से कैश निकाला था, जिससे इन शातिर चोरों का पता पुलिस को चल गया और पुलिस ने इन दोनों चोरों को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है.