कानपुर देहात : जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यमुना नदी में डूबकर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मंगलवार शाम को दोनों भाई नदी में नहाने के लिए घर से गए थे पर काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला. बुधवार जब नदी में जाल डाला गया तो दोनों भाइयों का शव जाल में फंस गया. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के राजपुर थाना अंतर्गत गांव पिचौरा यमुना घाट का है. पिचौरा गांव के रामनारायण यादव का बेटा रामगोविंद (10) और सत्यनारायण यादव का बेटा आदित्य (11) रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे. मंगलवार शाम फाग में शामिल टोलियां यमुना में स्नान के लिए जा रही थीं. इसी बीच रामगोविंद और आदित्य भी यमुना घाट पर पहुंच गए थे. बाद में घाट पर सन्नाटा होने पर नहाते समय दोनों बहाव में डूब गए. जब देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुचे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की.
मछली के जाल में फंसे मिले शव
दोनों को नदी की तरफ जाते देखने की जानकारी कुछ लोगों ने परिजनों को दी. इस पर परिजन नदी घाट पर पहुंचे. यहां मछुआरे किशन बाबू, गिरजा व मान सिंह ने जब बहाव के आगे मछली पकड़ने का फेंका तो दोनों के शव उसमें फंस गए.