ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जहरीली गैस की चपेट में आने से 2 चचेरे भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में देर रात दो सगे भाई सीवर की सफाई करने टैंक में उतरे थे. टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 12:39 PM IST

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

कानपुर देहात: जिले के रूरा थाना क्षेत्र देर रात दो सगे भाई सानू और नरेंद्र सीवर टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे थे. सीवर टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों भाई का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. जैसे ही उन दोनों की मौत की खबर घर पहुचीं तो हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जहरीली गैस की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • दो सगे चचेरे भाई सीवर टैंक की सफाई करने गए थे.
  • टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से मौके पर ही दोनों की.
  • मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में हड़कंप मच गया.
  • परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दोनों भाइयों की मौत की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
अनूप कुमार, एसपी

कानपुर देहात: जिले के रूरा थाना क्षेत्र देर रात दो सगे भाई सानू और नरेंद्र सीवर टैंक की सफाई करने के लिए टैंक में उतरे थे. सीवर टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से दोनों भाई का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. जैसे ही उन दोनों की मौत की खबर घर पहुचीं तो हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जहरीली गैस की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • दो सगे चचेरे भाई सीवर टैंक की सफाई करने गए थे.
  • टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से मौके पर ही दोनों की.
  • मौत की खबर घर पहुंची तो परिजनों में हड़कंप मच गया.
  • परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दोनों भाइयों की मौत की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
अनूप कुमार, एसपी

Intro:नोट - asp की वाईट wrap से भेजी गई है.....

नोट- E tv bharat एब से up-cnd-hadsa-2019-visual+w t+bite-7205968 फाइले भेजी जा चुकी है

एंकर-कानपुर देहात रूरा थाना क्षेत्र कस्बे में देर रात दो सगे चचेरे भाई उतरे सीवर टैंक की सफाई करने लेकिन टैंक में थी जहरीली गैस जिसके चपेट में आ जाने से हुई मौके पर ही दोनों की मौत......


Body:वी0ओ0- ताजा मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का जहा पर देर रात दो सगे चचेरे भाई सानू व नरेंद्र सीवर टैंक की सफाई करने लिए टैंक में उतरे थे लेकिन उस सीवर टैंक में थी जहरीली गैस जिसके चलते दोनों भाई मौत के आबोस में सो गये जैसे ही उन दोनों की मौत की खबर पहुची घर तो घर मे मातम का माहौल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.. .

वाईट-परिजन


Conclusion:वी0ओ0-तो वही कानपुर देहात ASP अनूप कुमार का कहना है जैसे ही दो नो भाइयो की मौत की खबर पुलिस को लगी कि सीवर टैंक में सफाई के दौरान मौत हो गई है वैसे ही रूरा था पुलिस को भेज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है....

वाईट-अनूप कुमार (asp कानपुर देहात)

mob-9616567545

Date- 12-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.