ETV Bharat / state

कानपुर देहात: चोरी की कई घटनाओं में शामिल दो चोर गिरफ्तार - theft in kanpur dehat

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने चोरी की सभी वारदातों को कबूल किया है.

दो चोर गिरफ्तार
दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:50 AM IST

कानपुर देहात: जिले में खाद और जनरल स्टोर में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है. थाना अकबरपुर क्षेत्र के कस्बे में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए 4200 रुपये, एक मोबाइल और कानपुर से चोरी की गई बाइक बरामद हुई हैं. दोनों ने पूछताछ में चोरी की वारदातें कबूल की हैं. वहीं अब पुलिस को सरगना की तलाश है.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने पुलिस की कई टीमों को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया था. कस्बा चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय ने कॉन्स्टेबल बृजेश और रामसजीवन के साथ मुखबिर की सूचना पर देर रात कचनार बगिया मोड़ के पास से बाइक सवार 2 युवकों को पकड़ा है. दोनों ने अपने नाम जुनैद अख्तर और अभिषेक बताए हैं.

बाइक के कागजात न होने पर जब पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने कानपुर से बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. इसके साथ ही 14 अगस्त की रात ब्लॉक रोड पर तेजबहादुर की खाद दुकान और 4 सितंबर को अशोक नगर में मुन्ना लाल की जनरल स्टोर से चोरी की घटना को स्वीकार किया है.

वहीं अकबरपुर क्षेत्र में 5 सितंबर को आंबेडकर नगर में लक्ष्मी नारायण के घर से दो मोबाइल के चोरी की बात को भी इन चोरों ने कबूल किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी की सभी वारदातें उन्होंने अशोक नगर के रहने वाले शिवम उर्फ चंपू के साथ की. इस गिरोह का सरगना शिवम ही है. सारे रुपये वही अपने पास रखता है. उसने दोनों चोरियों में से आठ-आठ हजार रुपये उन्हें दिए थे. चौकी इंचार्ज ने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी. फरार सरगना शिवम उर्फ चंपू की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली

कानपुर देहात: जिले में खाद और जनरल स्टोर में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है. थाना अकबरपुर क्षेत्र के कस्बे में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किए गए 4200 रुपये, एक मोबाइल और कानपुर से चोरी की गई बाइक बरामद हुई हैं. दोनों ने पूछताछ में चोरी की वारदातें कबूल की हैं. वहीं अब पुलिस को सरगना की तलाश है.

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ने पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने पुलिस की कई टीमों को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया था. कस्बा चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय ने कॉन्स्टेबल बृजेश और रामसजीवन के साथ मुखबिर की सूचना पर देर रात कचनार बगिया मोड़ के पास से बाइक सवार 2 युवकों को पकड़ा है. दोनों ने अपने नाम जुनैद अख्तर और अभिषेक बताए हैं.

बाइक के कागजात न होने पर जब पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने कानपुर से बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. इसके साथ ही 14 अगस्त की रात ब्लॉक रोड पर तेजबहादुर की खाद दुकान और 4 सितंबर को अशोक नगर में मुन्ना लाल की जनरल स्टोर से चोरी की घटना को स्वीकार किया है.

वहीं अकबरपुर क्षेत्र में 5 सितंबर को आंबेडकर नगर में लक्ष्मी नारायण के घर से दो मोबाइल के चोरी की बात को भी इन चोरों ने कबूल किया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी की सभी वारदातें उन्होंने अशोक नगर के रहने वाले शिवम उर्फ चंपू के साथ की. इस गिरोह का सरगना शिवम ही है. सारे रुपये वही अपने पास रखता है. उसने दोनों चोरियों में से आठ-आठ हजार रुपये उन्हें दिए थे. चौकी इंचार्ज ने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी. फरार सरगना शिवम उर्फ चंपू की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: राजकीय बालिका गृह से गई एक किशोरी इटावा में मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.