कानपुर देहात: जनपद में लोग घर बैठकर फोन के माध्यम से खाद्य पदार्थो का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उधान एवं खाद्य प्रंसस्करण विभाग के अधीन कार्यरत “राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रनियां” लोगों को ये प्रशिक्षण दे रहा है.
प्रभारी राजकीय फल संक्षरण केन्द्र नरेश कुमार सचान ने बताया कि लोग खाद्य पदार्थ जैसे अचार, चटनी, गर्वत, स्क्वैभ से खाद्य पदार्थो का प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभांवित हो सकते है. इसके साथ ही लोग टमाटर से निर्मित पदार्थ सॉस, प्यूरी, चटनी, आदि विभिन्न फल सब्जियों से भी खाद्य पदार्थो का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि लोग घर बैठे प्रशिक्षण लेने हेतु 9919555515 नंबर पर कॉल कर कार्यालय अवधि में जानकारी ले सकते है. लॉकडाउन को देखते हुए लोग बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण ले रहे हैं.