कानपुर देहात: जनपद में पुलिस ने तीन वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 10 दिन पहले शराब कारोबारी और सेल्समैन से लूटे गए रुपये बरामद किए हैं. साथ ही लूट के दौरान प्रयोग किए हथियारों को भी बरामद किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से देशी तमंचा और कारतूस भी मिला है.
पुलिस मंगलपुर थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. पुलिस को देखते ही तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसके बाद मंगलपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचा.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि तीनों बदमाशों ने बीते 12 जून की झींझक कस्बे में शराब कारोबारी और सेल्समैन पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीनों ने लूट की रकम को झींझक कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक के खाते में जमा करने की जानकारी दी. पकड़े गए 1 बदमाश कोमल गोस्वामी ने पूर्व में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक के रहने वाले कोमल गोस्वामी, निर्देश गोस्वामी और मंगल रावत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है. साथ ही पुलिस के कोमल गोस्वामी के पास 3400 रुपये मिले और उसके सेंट्रल बैंक के खाते में 59 हजार रुपये पाए गए. वहीं लूट में प्रयोग किए गए हथियारों को भी बरामद किया है.