ETV Bharat / state

जेल में मिली कैदी की लाश तो परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप - kanpur dehat crime news

यूपी के जनपद कानपुर देहात की जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई. कैदी का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटकता मिला. उसे एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने 20 साल की सजा सुनाई थी. आशीष जिला कारागार में इसकी सजा काट रहा था.

परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी को मारकर लटकाने का लगाया आरोप
परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी को मारकर लटकाने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:42 PM IST

कानपुर देहात : जनपद के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी आशीष का शव जेल के अंदर फांसी से लटकता मिला. आशीष एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय कानपुर देहात द्वारा सुनाई गई 20 साल की सजा काट रहा था. कैदी जनपद के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर का रहने वाला था. मौत के बाद जेल के अधिकारियों ने अफसरों व मृतक के परिजनों को बंदी की मौत की सूचना दी. वहीं, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जेल प्रशासन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया.

परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी को मारकर लटकाने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

परिजनों ने किया हंगामा

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक कैदी के परिजनों को दी तो उन्होंने वहां आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिलाधिकारी के आवास का घेराव करते हुए परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया. घंटों की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. पंचनामा कर पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड मामले में दो संगे भाइयों को उम्र कैद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति
इस पूरे मामले में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि जेल में बंद कैदी लंबे समय से डिप्रेशन में था. वह बहुत परेशान रहता था. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी का पोस्टमार्टम पैनल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

कानपुर देहात : जनपद के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी आशीष का शव जेल के अंदर फांसी से लटकता मिला. आशीष एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय कानपुर देहात द्वारा सुनाई गई 20 साल की सजा काट रहा था. कैदी जनपद के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर का रहने वाला था. मौत के बाद जेल के अधिकारियों ने अफसरों व मृतक के परिजनों को बंदी की मौत की सूचना दी. वहीं, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जेल प्रशासन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया.

परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी को मारकर लटकाने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

परिजनों ने किया हंगामा

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक कैदी के परिजनों को दी तो उन्होंने वहां आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिलाधिकारी के आवास का घेराव करते हुए परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया. घंटों की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. पंचनामा कर पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड मामले में दो संगे भाइयों को उम्र कैद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति
इस पूरे मामले में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि जेल में बंद कैदी लंबे समय से डिप्रेशन में था. वह बहुत परेशान रहता था. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी का पोस्टमार्टम पैनल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.