कानपुर देहात : जनपद के जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी आशीष का शव जेल के अंदर फांसी से लटकता मिला. आशीष एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय कानपुर देहात द्वारा सुनाई गई 20 साल की सजा काट रहा था. कैदी जनपद के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर का रहने वाला था. मौत के बाद जेल के अधिकारियों ने अफसरों व मृतक के परिजनों को बंदी की मौत की सूचना दी. वहीं, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जेल प्रशासन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
परिजनों ने किया हंगामा
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक कैदी के परिजनों को दी तो उन्होंने वहां आकर हंगामा शुरू कर दिया. जिलाधिकारी के आवास का घेराव करते हुए परिजनों ने जेल अधिकारियों पर हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया. घंटों की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. पंचनामा कर पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड मामले में दो संगे भाइयों को उम्र कैद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी स्थिति
इस पूरे मामले में जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि जेल में बंद कैदी लंबे समय से डिप्रेशन में था. वह बहुत परेशान रहता था. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी का पोस्टमार्टम पैनल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.