कानपुर देहातः जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जिले के चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में अखिलेश यादव ने वोट मांगे. इसके साथ ही वे प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों ने पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी का साथ दिया है, वैसे ही तीसरे चरण में लोग समाजवादी पार्टी का साथ देंगे और 10 मार्च को उनकी सारी गर्मी उतर जाएगी.
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के माती मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहुंचकर जनता और प्रत्याशियों में जोश भरा है. साथ ही मंच से बीजेपी पर भी जमकर कटाक्ष किये. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरे चरण में भाजपाई सुन्न पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि योगी बाबा गर्मी निकालने की बात करते हैं, हम नौकरी निकालने की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि अब इंतजार है तो सिर्फ दस मार्च का. जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी और उन्होंने कहा कि ऐसा हम नहीं बल्कि जनपद कानपुर देहात का ये जनसैलाब बोल रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly polls 2022 : सपा वोट का बंटवारा कर चुनाव जीतना चाहती है: राज राजेश्वर सिंह
इस बीच अखिलेश ने मौजूद लोगों से कहा कि हमने पहले चरण में जनता के सामने संकल्प लिया था कि इस बीजेपी के लोगों को हटाओ और बीजेपी हटाओ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने किसानों की जान ले ली हो उनको संकल्प लेकर हटाओ. इस सरकार में खाद महंगी है, पेट्रोल महंगा है, डीजल महंगा है, बिजली तीन गुनी महंगी हो गई है, जिसकी वजह से जब बिजली का बिल आता होगा तो उसे देखकर आपको करंट लगता होगा. अखिलेश ने लखीमपुर कांड के आरोपी टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस ने किसानों को कुचला हो, किसानों की जान ली हो, उसको जमानत तो मिल गई है. लेकिन जनता की अदालत में जमानत अभी तक नहीं मिली है. जनता इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की जमानत जप्त करने का काम करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
उधर, औरैया में एसपी सुप्रीमो ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जिले में कई सालों से अधूरी पड़ी प्लास्टिक सिटी के कार्य को भी पूरा कराने का भरोसा दिलाया है.
वहीं कन्नौज के तिर्वा कस्बा स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में एसपी सुप्रीमो ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में उनके गठबंधन ने शतक लगा दिया है. तीसरे और फिर सातवें चरण तक बीजेपी के बूथों पर भूत तक नहीं दिखाई देंगे. इन लोगों ने साजिश करके लोकसभा का चुनाव हरवाया था. अब वर्दी उतारकर कुछ लोग चुनाव लड़ने आ गए हैं, जिन्होंने अबतक लोगों को लूटा है.