कानपुर देहात: गुरुवार को कानपुर देहात एसपी अनुराग वत्स ने महिला छात्रावास में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने विभिन्न जिलों से छुट्टी पर आए पुलिस के जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की हिदायत ही. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल मौके पर भेजकर जांच करवाई.
एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान जो भी पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से ड्यूटी करके आ रहे हैं, उनको सबसे पहले क्वारंटाइन किया जाएगा. कोराना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
इस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी 14 दिनों तक डॉक्टर की देख रेख में क्वारंटाइन ही रहना पड़ेगा. क्वारंटाइन के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके परिजनों से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी. क्वारंटाइन सेंटर में निरीक्षण के दौरान एसपी ने सोशल डिस्टेसिंग, साफ-सफाई रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.