कानपुर देहात: जिले में सपा जिलाध्यक्ष ने जिले की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी. उन्होंने बताया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को देखते हुए ये टीम बनाई गई है, जो पहले से ही जनता के बीच जाकर मेहनत व प्रचार प्रसार चालू कर देंगे. सभी दस ब्लाकों के अध्यक्ष भी तय कर दिए हैं. उपाध्यक्षों को विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है. ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं.
जानें किसको सौंपी गई कमान
जनपद कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने जिले की कार्यकारिणी का गठन किया है. मुरीदपुर के शिशुपाल यादव को उपाध्यक्ष और अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. शेखपुर भोगनीपुर के नरेंद्र पाल सिंह मनु को भोगनीपुर, कबीर नगर रसूलाबाद के मोहम्मद फैजान खान को रसूलाबाद व फिरोजपुर संदलपुर के पवन कटियार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी आजाद नगर रसूलाबाद के राम गोपाल गुप्ता को दी गई है.
वहीं धर्मेंद्र त्रिवेदी, रघुवीर निषाद, राम प्रकाश पाल, रामबाबू कठेरिया, राज कुमार यादव, रवींद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, सौरभ सिंह, राज कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, श्याम बाबू यादव, रामचंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू, विश्राम सिंह यादव, मोहम्मद रजी को सचिव बनाया गया है. रसूलाबाद ब्लॉक का अध्यक्ष संजीव पाल को बनाया गया है. झींझक में संजय सिंह, डेरापुर में अनवार मंसूरी को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. राजपुर में राज नारायन सिंह, अकबरपुर में मुलायम सिंह यादव, संदलपुर में मनीष कुशवाहा, मलासा में नरेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, अमरौधा में हरवंश सिंह, सरवनखेड़ा में यशवंत सिंह, मैथा में धर्मेंद्र कुमार उर्फ रामू बाबा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है.