ETV Bharat / state

कानपुर देहात में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - एएसपी कानपुर देहात

जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में मुखबिर की सूचना पर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने इसमें शामिल चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 10:45 PM IST

कानपुर देहात: जिले की पुलिस ने भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

क्या है मामला-

  • मामला कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र पुखरायां इलाके का है.
  • पुखरायां चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर सेक्स रैकेट चल रहा था.
  • यह सेक्स रैकेट एक मकान में काफी समय चलाया जा रहा था और पुलिस को कानोंकान खबर नहीं थी.
  • मुखबिर को सूचना लगी तो इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी को दी गयी, जिसके बाद इस पर छापेमार कार्रवाई की गई.


सेक्स रैकेट एक दंपत्ति महिला पुरुष द्वारा चलाया जा रहा था. भोगनीपुर डिप्टी एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में दबिश दी गई. इस रैकेट में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी.

- अनूप कुमार , एएसपी

कानपुर देहात: जिले की पुलिस ने भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

क्या है मामला-

  • मामला कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र पुखरायां इलाके का है.
  • पुखरायां चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर सेक्स रैकेट चल रहा था.
  • यह सेक्स रैकेट एक मकान में काफी समय चलाया जा रहा था और पुलिस को कानोंकान खबर नहीं थी.
  • मुखबिर को सूचना लगी तो इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी को दी गयी, जिसके बाद इस पर छापेमार कार्रवाई की गई.


सेक्स रैकेट एक दंपत्ति महिला पुरुष द्वारा चलाया जा रहा था. भोगनीपुर डिप्टी एसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में दबिश दी गई. इस रैकेट में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी.

- अनूप कुमार , एएसपी

Intro:

Date- 2-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-sex reket 2019-visual+w t+bite+ptc-7205968
नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर- कानपुर देहात में चौकी की महेज चंद कदमो की दूरी पर फलफूल रहा था जिस्म फरोसी का कोराखधन्धा जिले की पुलिस बेख़ौफ़ थी भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में चल रहा था एक मकान में जिस्म का कारोबार जिसकी भनक आज पुलिसिया मुखबिर को लगी तो जागी कानपुर देहात पुलिस दो युवतिय समेत इस रैकेट में सम्लित दो सर्गनाहो को भी ग्राफतार कर लिया गया है.....


Body:वी0ओ0- ताजा मामला कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र पुखरायां इलाके का है जहाँ पर पुखरायां चौकी की महेज चंद कदमो की दूरी पर चल रहा था सेक्स रैकेट इस रैकेट को एक मकान में काफी समय चलाया जा रहा था और पुलिस को कानो कान खबर नही थी जैसे ही आज मुखबिर को सूचना लगी तो इसकी जानकारी क्षेत्रा अधिकारी को दी जिसके बाद उजागर हुआ इस जिस्म फरोसी के कारोबार का खेल जैसे ही इलाक़ाई लोगो को पता चला कि सेक्स रैकेट के बारे में तो तमाशबीनों की भीड़ लग गई और लोग अनजान थे.......


Conclusion:वी0ओ0-तो वही कानपुर देहात पुलिस की माने तो जो ये सेक्स रैकेट था एक दंपत्ति महिला पुरुष द्वारा चलाया जा रहा था भोगनीपुर डिप्टी sp संदीप सिंह के नेतृत्व में दबिस दी गई इस रैकेट में कुल चार लोगों की ग्रफ्तारी की गई है मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही की जाएगी....

वाईट- अनूप कुमार ( A S P कानपुर देहात)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.