ETV Bharat / state

Kanpur Dehat News: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बोले- मोदी जी खिलाड़ियों का सम्मान करें - लोकसभा चुनाव 2023

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शुक्रवार को कानपुर देहात पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान परिषद चुनाव और लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए योजना बनकार उसको गति देने को कहा.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 9:17 AM IST

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर साधा निशाना

कानपुर देहात: विधान परिषद चुनाव के साथ निकाय और लोकसभा की जीत तय करने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कानपुर देहात पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां मजबूती के साथ की जा रही हैं.

सपा कार्यालय में नरेश उत्तम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के लिए योजना बनाकर गति देना की बात कही. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को जीत का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम जीतेंगे और ये मुद्दा सपा के एजेंडे में प्रमुखता से रखा गया है. उन्होंने अपने मतदाताओं से कहा कि वो सपा को वोट देकर उसे मजबूत करें और बीजेपी को सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया.

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे यौन शौषण के आरोप पर नरेश उत्तम ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि देश के जाने माने खिलाड़ी ऐसे आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, बीजेपी ने ब्रजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि सपा की मांग है कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों की भावनाओं और आरोपों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद पर तत्काल कार्रवाई करें.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर कहा कि वे 42 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि समाजवादी पार्टी सैद्धांतिक पार्टी है. सपा डुप्लीकेशी की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान में मोदी जो को तत्काल अपने सांसद पर कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि, खिलाड़ी देश का सम्मान हैं, जो देश-विदेश में देश का नाम ऊंचा करते हैं. तिरंगे का सम्मान बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी EVM का खुलकर बहिष्कार करेगी.

यह भी पढ़ें: JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर साधा निशाना

कानपुर देहात: विधान परिषद चुनाव के साथ निकाय और लोकसभा की जीत तय करने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कानपुर देहात पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां मजबूती के साथ की जा रही हैं.

सपा कार्यालय में नरेश उत्तम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति के लिए योजना बनाकर गति देना की बात कही. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को जीत का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम जीतेंगे और ये मुद्दा सपा के एजेंडे में प्रमुखता से रखा गया है. उन्होंने अपने मतदाताओं से कहा कि वो सपा को वोट देकर उसे मजबूत करें और बीजेपी को सबक सिखाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया.

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे यौन शौषण के आरोप पर नरेश उत्तम ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि देश के जाने माने खिलाड़ी ऐसे आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, बीजेपी ने ब्रजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि सपा की मांग है कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों की भावनाओं और आरोपों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद पर तत्काल कार्रवाई करें.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर कहा कि वे 42 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि समाजवादी पार्टी सैद्धांतिक पार्टी है. सपा डुप्लीकेशी की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के सम्मान में मोदी जो को तत्काल अपने सांसद पर कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि, खिलाड़ी देश का सम्मान हैं, जो देश-विदेश में देश का नाम ऊंचा करते हैं. तिरंगे का सम्मान बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी EVM का खुलकर बहिष्कार करेगी.

यह भी पढ़ें: JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.