ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले, अतीक-अशरफ की हत्या से यूपी में ध्वस्त हो चुका है कानून का राज - आजम खान

कानपुर से इटावा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल यादव कुछ देर के लिए कानपुर देहात में रुके. यहां पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा, आजम और इरफान का यूपी सरकार उत्पीड़न कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:27 PM IST

कानपुर देहात में मीडिया से बात करते सपा नेता शिवपाल सिंह यादव

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात होकर कानपुर से इटावा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल यादव ने कानपुर देहात के सिकंदरा स्थित एक निजी ढाबे पर रुक कर सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों से मुलाकात कर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस तरह से निकाय चुनाव में विजय हासिल करनी है.

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है, जिसके चलते भाजपा सरकार फर्जी मुकदमे लिखवाकर विपक्ष का उत्पीड़न कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब सत्ता में रही है, तब-तब समाजवादी पार्टी ने विपक्ष को भी पूरा सम्मान दिया है और देती रही है.

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है, जिसके चलते आम आदमी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या कर दी गई. पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाना सरकार का बड़ा फेल्योर है. कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए न्यायपालिका है, कोर्ट जज फिर किस लिए बैठे हैं. ये हत्या सरकार और पुलिस की फेल्योर है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी मतों के साथ निकाय चुनाव जीतने जा रहे हैं. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि भाजपा ने 6 साल में कोई भी काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया है. जनता भाजपा के 6 साल के कार्यकाल को देख चुकी है. जनता भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों से खुश नहीं है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी युवाओं को तरजीह, 50 फीसद टिकट युवाओं को दिए

कानपुर देहात में मीडिया से बात करते सपा नेता शिवपाल सिंह यादव

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात होकर कानपुर से इटावा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल यादव ने कानपुर देहात के सिकंदरा स्थित एक निजी ढाबे पर रुक कर सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों से मुलाकात कर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस तरह से निकाय चुनाव में विजय हासिल करनी है.

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है, जिसके चलते भाजपा सरकार फर्जी मुकदमे लिखवाकर विपक्ष का उत्पीड़न कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब सत्ता में रही है, तब-तब समाजवादी पार्टी ने विपक्ष को भी पूरा सम्मान दिया है और देती रही है.

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है, जिसके चलते आम आदमी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या कर दी गई. पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाना सरकार का बड़ा फेल्योर है. कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए न्यायपालिका है, कोर्ट जज फिर किस लिए बैठे हैं. ये हत्या सरकार और पुलिस की फेल्योर है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी मतों के साथ निकाय चुनाव जीतने जा रहे हैं. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि भाजपा ने 6 साल में कोई भी काम नहीं किया है. सिर्फ और सिर्फ जनता को परेशान करने का काम किया है. जनता भाजपा के 6 साल के कार्यकाल को देख चुकी है. जनता भाजपा के द्वारा किए गए कार्यों से खुश नहीं है.

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2023 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी युवाओं को तरजीह, 50 फीसद टिकट युवाओं को दिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.