ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बेटी के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पिता और बेटे गिरफ्तार - रसूलाबाद थाना क्षेत्र में प्रेमी की मौत

12 जून को कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी की पीट-पीटकर हुए हत्या के मामले में रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:49 AM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने 12 जून की देर शाम प्रेमी युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में लग गई थी. इसी कड़ी में बुधवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.

दरअसल, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव हीकेपुर निवासी प्रेमी अंकित मिश्रा हीकेपुर निवासी सोनम से प्रेम करता था. सोनम ने फोन करके अंकित को कानपुर से अपने गांव बुलाकर उसके साथ भागने का प्लान बनाया था. दोनों प्रेमी बड़े ही आराम से घर से निकल गए थे. लेकिन, अचानक परिजनों को सूचना हुई कि लड़की घर से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली है.

परिजनों ने रास्ते में ही लड़की और उसके प्रेमी को घेर लिया. इसके बाद उसे गांव के बाहर ले गए और लड़के को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात: वित्तीय अनियमितता का आरोप, अकबरपुर की ईओ देवहूति पांडेय सस्पेंड

बता दें कि, प्रेमी अंकित की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी. लेकिन, प्रेमी अपने दोस्त के साढ़ू के घर अकसर आया जाया करता था. इसके बाद युवती सोनम से मोहब्बत करने लगा. दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और दोनों घर से फरार हुए. इसके बाद रास्ते में ही परिजनों ने घेरकर बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर ही नाले में फेंक दिया था.

प्रेमी की मौत पर जानकारी देते सीओ रसूलाबाद

बुधवार को रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से मृतक युवक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने 12 जून की देर शाम प्रेमी युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में लग गई थी. इसी कड़ी में बुधवार को इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है.

दरअसल, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव हीकेपुर निवासी प्रेमी अंकित मिश्रा हीकेपुर निवासी सोनम से प्रेम करता था. सोनम ने फोन करके अंकित को कानपुर से अपने गांव बुलाकर उसके साथ भागने का प्लान बनाया था. दोनों प्रेमी बड़े ही आराम से घर से निकल गए थे. लेकिन, अचानक परिजनों को सूचना हुई कि लड़की घर से अपने प्रेमी के साथ भाग निकली है.

परिजनों ने रास्ते में ही लड़की और उसके प्रेमी को घेर लिया. इसके बाद उसे गांव के बाहर ले गए और लड़के को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात: वित्तीय अनियमितता का आरोप, अकबरपुर की ईओ देवहूति पांडेय सस्पेंड

बता दें कि, प्रेमी अंकित की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी. लेकिन, प्रेमी अपने दोस्त के साढ़ू के घर अकसर आया जाया करता था. इसके बाद युवती सोनम से मोहब्बत करने लगा. दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और दोनों घर से फरार हुए. इसके बाद रास्ते में ही परिजनों ने घेरकर बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर ही नाले में फेंक दिया था.

प्रेमी की मौत पर जानकारी देते सीओ रसूलाबाद

बुधवार को रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से मृतक युवक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.