कानपुर देहात: मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को यूको पार्क में आयोजित महोत्सव में पहुंचे. उन्होंने यहां किसानों को सम्मान दिया और किसानों के लिए सरकार की योजनाओं का जमकर बखान भी किया है. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार व देश में मोदी सरकार आई है, तब से सभी का बराबर से सम्मान हो रहा है. लोगों को उनका हक मिल रहा है.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हमला बोला. रामचरितमानस के बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में क्या कहना है? जिन्होंने राम की जन्मभूमि अयोध्या पर गोलियां चलवाईं, जिन्होंने उस पवित्र भूमि को रक्तरंजित कर दिया ऐसे लोग क्या-क्या कहेंगे और क्या-क्या करेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता है. मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह बात सत्य है कि विपक्षी दलों ने सैकड़ों लोगों की हत्या कराई.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, नेताओं और उनकी सरकार के ऊपर बहुत बड़ा धब्बा है. ऐसे लोगों की जितनी टिप्पणी की जाए वो कम है. वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पंडित शब्द के बयान पर कहा कि पंडित का मतलब विद्वान होता है. इसको लेकर अपने अलग-अलग मत हैं. वहीं, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि अरे राहुल गांधी तो कहीं है ही नहीं रेस में. उनके बारे में बात न की जाए तो बेहतर है.