कानपुर देहातः महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद महिलाओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि, प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराध में काफी तेजी बढ़े हैं और सरकार इसकी रोकथाम में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. यह आपराधिक घटनाएं केवल दलित महिलाओं और बच्चियों के साथ ही नहीं अन्य समुदाय की महिलाओं और बच्चियों के साथ भी घटित हो रही हैं.
अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से महिलाएं और बच्चियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. परिवार के लोग भी अब घटना को देखते हुए बाहर निकलने से मना कर रहे हैं. महिलाओं ने इन आपराधिक घटनाओं की रोकथाम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.