कानपुर देहात: जिले में रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें मुख्य रूप से सूबे में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था व सभी थानों में एक ही जाति के पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई. वहीं उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है.
यह प्रेस वार्ता आम आदमी पार्टी ने जनपद कानपुर देहात के हाइवे प्वाइंट जैनपुर में रखी. इसमें सूबे की लाचार कानून व्यवस्था के चलते जंगलराज कायम होने की बात कही गई है. प्रदेश सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारों तरफ हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं. उन्होंने परीक्षाओं को न करने की मांग की है. इस प्रेस वार्ता में आम तौर से आम आदमी पार्टी के जनपद स्तर के पदाधिकारी मौजद रहे. जिलाध्यक्ष बेटा लाल दिवाकर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव आशुतोष पांडेय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सूबे में जंगलराज कायम है. चारों तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सरकार की तरफ से मुंह बंद किया जा रहा है. सूबे के सभी थानों में एक ही वर्ग के लोग तैनात हैं. उत्तर प्रदेश में ब्राम्हणों पर बहुत अत्याचार हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- दो से अधिक बच्चे होने पर पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है योगी सरकार