ETV Bharat / state

कानपुर देहात: प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा - अस्पताल परिसर में हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.

प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 1:33 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल में रविवार रात को प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने कामतानाथ हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की, लेकिन पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ितों परिजनों के साथ अभद्रता से पेश आई.

प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत.

क्या है मामला-

  • मामला जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल का है.
  • यहां पर गर्भवती महिला आस्था सिंह के प्रसव के लिए दो दिन पहले पति ने जैनपुर के कामतानाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
  • रविवार देर रात प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.
  • इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पलात परिसर में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की और अस्पताल प्रशासन मौके से भाग निकला.
  • परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी और अस्पताल सीज करने की मांग कर रहे थे.
  • इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और जिले के उच्च अधिकारियों का इंतजार करते रहे.
  • परिजन शव रखकर देर रात तक जिले के अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन जिले के किसी भी अधिकारी ने इनकी सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
  • मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को आश्ववासन देने बजाय अभद्रता करती रही.

गलत इलाज के चलते गर्भवती महिला की मौत हुई है. डॉक्टर से पैसे लेकर अकबरपुर पुलिस अभद्रता कर रही है.
-किरन, मृतका की परिजन

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल में रविवार रात को प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने कामतानाथ हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की, लेकिन पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ितों परिजनों के साथ अभद्रता से पेश आई.

प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत.

क्या है मामला-

  • मामला जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल का है.
  • यहां पर गर्भवती महिला आस्था सिंह के प्रसव के लिए दो दिन पहले पति ने जैनपुर के कामतानाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
  • रविवार देर रात प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.
  • इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पलात परिसर में जमकर हंगामा काटा और तोड़फोड़ की और अस्पताल प्रशासन मौके से भाग निकला.
  • परिजन डॉक्टर की गिरफ्तारी और अस्पताल सीज करने की मांग कर रहे थे.
  • इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और जिले के उच्च अधिकारियों का इंतजार करते रहे.
  • परिजन शव रखकर देर रात तक जिले के अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन जिले के किसी भी अधिकारी ने इनकी सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
  • मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को आश्ववासन देने बजाय अभद्रता करती रही.

गलत इलाज के चलते गर्भवती महिला की मौत हुई है. डॉक्टर से पैसे लेकर अकबरपुर पुलिस अभद्रता कर रही है.
-किरन, मृतका की परिजन

Intro:नोट-यहा खबर excluive है Live उत्तर प्रदेश पुलिस का शर्मसार कर देने वाला चेहरा म्रतक परिजनों से किस तरह पेश आई कानपुर देहात अकबरपुर पुलिस......

नोट- E tv bharat एब व L U- smart_up-kan_hangama_visual+bite+wt+ptc_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर - उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में देर रात प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई....जिसके बाद गुस्साए पीड़ित परिजनों ने जमकर कामतानाथ हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की...लेकिन पूरा का पूरा हॉस्पिटल स्टाप मौके से भाग निकला...फिर चला उत्तर प्रदेश पुलिस और पीड़ित परिजनों के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा...तो देखे etv भारत पर excluive रिपोर्ट आखिरकार जिसने खोया अपने परिवार का सदस्य पीड़ित परिवार पर कैसे बरसा कानपुर देहात पुलिस का कहेर Live तस्बीरों के साथ......


Body:वी0ओ0-ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र जैनपुर स्थित कामतानाथ हॉस्पिटल का है.... जहा पर गर्भवती महिला आस्था सिंह पत्नी अनुराग निवासी रिरौरा अकबरपुर जहा प्रसव के लिए दो दिन पहले पति ने जैनपुर के कामतानाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो जाती है।...परिजन शव को उठाने नही दे रहे थे...परिजन डॉक्टर की ग्रफ्तारी और अस्पताल सीज करने की मांग कर रहे थे...जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और जिले के उच्च अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे...की साहेब आएंगे कुछ कार्यवाही के अस्वासन देगे...लेकिन पीड़ित परिजन शव रखकर करते रहे देर रात तक जिले के अधिकारियों का इंतजार पर जिले के किसी भी अधिकारी ने इनकी सुध लेना भी मुनाशिफ नही समझा...जिसके बाद पीड़ित परिजनों पर बरसा अकबरपुर पुलिस का आशब्दो का कहेर....जनाब अकबरपुर कोतवाल भूल गए अपनी मर्यादा और उत्तर प्रदेश DGP का आदेश की पीड़ित परिजनों व महिलाओं से कैसे पेश आया जाता है।.....म्रतक के परिजनों से गालीगलौज कर हतापहि पर उतर आए सायद वो भूल गए कि उनकी दे दबंगई की तस्बीरे रात के अंधेरे में etv भारत के कैमरे में कैद हो रही थी।
अक्सर मृतको के परिजनों को संतुना कैसे दी जाती है ये तो आप ने देखा और सुना ही होगा....लेकिन कानपुर देहात पुलिस ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर दिया है।


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर पीड़ित परिजनों की माने तो गलत इलाज के चलते गर्भवती महिला की मौत हुई है...जिसके बाद कोतवाली अकबरपुर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर से पैसे लेकर अकबरपुर पुलिस गुंडई दिखा रही है.....आखिरकार तस्बीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आरोप अकबरपुर पुलिस ने कुछ हद तक सही भी साबित कर दिया है।

वाईट- म्रतक की माँ

वाईट- किरन ( म्रतक की परिजन जिसके साथ कि पुलिस ने बदसुलूकी)

mob-9616567545

Date- 5-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
Last Updated : Aug 5, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.