ETV Bharat / state

किन्नर से शादी कराने की रंजिश में हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - कानपुर देहात ताजा खबर

किन्नर से शादी करवा देने के मामले में हुई बिचौलिये की हत्या मामले में फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्यारोपितों ने अपना जुर्म कबूल किया है.

किन्नर से शादी कराने की रंजिश हुई थी हत्या
किन्नर से शादी कराने की रंजिश हुई थी हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:24 PM IST

कानपुर देहात: जिले में किन्नर से शादी करवा देने के मामले में हुई बिचौलिये की हत्या मामले में फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जनपद कानपुर देहात की न्यायालय में पेश किया है. वहां से न्यायिक हिरासत में आरोपियों को माती स्थित जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है.

यह था मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है. जहां पर मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का लालनपालन करने वाले मजदूर कैलाशनाथ की 14 मार्च को ईंट पत्थर से सिर कुचल कर बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने देवीपुर गांव के ही शिवनारायन के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई गई थी. जिसमें शिवनारायन के साथी दोस्त गांव के रघुवीर का भी नाम आया था. फिर पुलिस ने दोनों की तलाश तेजी से शुरू के दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शिवनारायन की निशानदेही पर उसके घर से खून से सने हुए कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें-किन्नर से शादी कराने की रंजिश हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवनारायन ने बताया कि मृतक कैलाशनाथ ने उसकी शादी कराने के लिए 55 हजार रुपये लेकर बिहार उसे ले गया था. पर वहां से शादी के बाद लौटने के दौरान पता चला कि उसने उसकी शादी किन्नर से करा दी. किन्नर रास्ते में से ही चखमा देकर भाग गया. जिसके बाद पूरे गांव में उसका जमकर मजाक उड़ाया गया. कैलाशनाथ से जब रुपये मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद साथी रघुवीर के साथ मिलकर उसकी ईंट पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

कानपुर देहात: जिले में किन्नर से शादी करवा देने के मामले में हुई बिचौलिये की हत्या मामले में फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जनपद कानपुर देहात की न्यायालय में पेश किया है. वहां से न्यायिक हिरासत में आरोपियों को माती स्थित जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है.

यह था मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है. जहां पर मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का लालनपालन करने वाले मजदूर कैलाशनाथ की 14 मार्च को ईंट पत्थर से सिर कुचल कर बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने देवीपुर गांव के ही शिवनारायन के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई गई थी. जिसमें शिवनारायन के साथी दोस्त गांव के रघुवीर का भी नाम आया था. फिर पुलिस ने दोनों की तलाश तेजी से शुरू के दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शिवनारायन की निशानदेही पर उसके घर से खून से सने हुए कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें-किन्नर से शादी कराने की रंजिश हुई थी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी शिवनारायन ने बताया कि मृतक कैलाशनाथ ने उसकी शादी कराने के लिए 55 हजार रुपये लेकर बिहार उसे ले गया था. पर वहां से शादी के बाद लौटने के दौरान पता चला कि उसने उसकी शादी किन्नर से करा दी. किन्नर रास्ते में से ही चखमा देकर भाग गया. जिसके बाद पूरे गांव में उसका जमकर मजाक उड़ाया गया. कैलाशनाथ से जब रुपये मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा. उसके बाद साथी रघुवीर के साथ मिलकर उसकी ईंट पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.