कानपुर देहात: जिले में बीते 20 जनवरी को पशु व्यापारी से 5 लाख की लूट हुई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट में शामिल बाइक, तमंचे और रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस की इस रिकवरी से पशु व्यापारी खुश हैं. इसके चलते उन्होंने कानपुर देहात पुलिस को 100 में से 100 नंबर दिए हैं. पुलिस ने बताया कि चारों लुटेरे महंगे शौक के चलते लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस ने चार लुटेरों को किया गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शहजादपुर गांव की घटना है. 20 जनवरी को एक पशु व्यापारी से 5 लाख की लूट हुई थी. अकबरपुर पुलिस ने आज वारदात का खुलासा कर दिया. अकबरपुर के पशु व्यापारी जमाल कुरैशी की रेकी इलाके का ही इस्लाम नामक युवक लगातार कर रहा था. 20 जनवरी को शातिर लुटेरे राजा सिंह हनी कुमार और धर्मेंद्र पाल के साथ मिलकर जमाल कुरैशी से 5 लाख की लूट कर फरार हो गया था. आज अकबरपुर पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक और तमंचे बरामद किए हैं.
महज 12 दिन के अंदर अकबरपुर पुलिस की रिकवरी से व्यापारी समाज बेहद खुश है. इसके साथ ही रिकवरी करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया. साथ ही व्यापारियों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दिया.
-केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक