ETV Bharat / state

पेप्सिको ने बिना नोटिस दिए ही 63 मजदूरों से कहा- खिसको - जैनपुर पेप्सिको कंपनी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पेप्सिको ने 63 मजदूरों को बिना नोटिस दिए ही निकाल दिया है. वहीं गुस्साए मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि वे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे. उनका कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के उलट कंपनी के अधिकारियों ने मनमानी कर हम लोगों को निकाल दिया है.

pepsico Limited company laborers protest in kanpur dehat
पेप्सिको कंपनी ने एक साथ 63 मजदूरों को कंपनी से निकाला.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:35 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में पेप्सिको लिमिटेड ने एक साथ 63 मजदूरों को कंपनी से निकाल दिया. पेप्सिको ने कंपनी के बाहर इस बारे में बाकायदा नोटिस भी चस्पा किया है. वहीं कंपनी से निकाले जाने के बाद मजदूरों के सामने अब परिवार चलाने और रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, जिसे लेकर वे बेहद परेशान हैं.

कंपनी से निकाले जाने के बाद मजदूरों ने की नारेबाजी.

कंपनी से निकाले गए सभी मजदूर अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं. वे अब कंपनी से हटाए जाने के बाद सड़क पर उतर गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हंगामे को देखते हुए एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अधिकारी कंपनी के मैनेजर से बात कर अचानक इतने लोगों को निकाले जाने की वजह जानने में लगे हुए हैं तो वहीं पेप्सिको कंपनी के मैनेजर अब तक सही से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी का है, जहां पर अनलॉक-2 के दौरान एक साथ फैक्ट्री से बिना नोटिस के 63 मजदूरों को निकाल दिया गया. अचानक निकाले गए मजदूरों ने पेप्सी फैक्ट्री के बाहर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का आरोप है कि वे करीब 30 साल से पेप्सिको कंपनी में नौकरी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: नौकरी और मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों ने रोका रेलवे का काम

पेप्सिको कंपनी में 20-25 सालों से काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अचानक से उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है. आखिर अब वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था कि देश में कोई भी मजदूर बेरोजगार नहीं होगा, कोई कंपनी किसी भी मजदूर को नहीं निकलेगी, लेकिन फिर भी हमें हटा दिया गया. अब हम लोग क्या करेंगे और हमारा परिवार कैसे चलेगा.

कानपुर देहात: जनपद में पेप्सिको लिमिटेड ने एक साथ 63 मजदूरों को कंपनी से निकाल दिया. पेप्सिको ने कंपनी के बाहर इस बारे में बाकायदा नोटिस भी चस्पा किया है. वहीं कंपनी से निकाले जाने के बाद मजदूरों के सामने अब परिवार चलाने और रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, जिसे लेकर वे बेहद परेशान हैं.

कंपनी से निकाले जाने के बाद मजदूरों ने की नारेबाजी.

कंपनी से निकाले गए सभी मजदूर अलग-अलग जनपद के रहने वाले हैं. वे अब कंपनी से हटाए जाने के बाद सड़क पर उतर गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हंगामे को देखते हुए एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अधिकारी कंपनी के मैनेजर से बात कर अचानक इतने लोगों को निकाले जाने की वजह जानने में लगे हुए हैं तो वहीं पेप्सिको कंपनी के मैनेजर अब तक सही से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी का है, जहां पर अनलॉक-2 के दौरान एक साथ फैक्ट्री से बिना नोटिस के 63 मजदूरों को निकाल दिया गया. अचानक निकाले गए मजदूरों ने पेप्सी फैक्ट्री के बाहर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का आरोप है कि वे करीब 30 साल से पेप्सिको कंपनी में नौकरी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: नौकरी और मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों ने रोका रेलवे का काम

पेप्सिको कंपनी में 20-25 सालों से काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि अचानक से उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है. आखिर अब वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था कि देश में कोई भी मजदूर बेरोजगार नहीं होगा, कोई कंपनी किसी भी मजदूर को नहीं निकलेगी, लेकिन फिर भी हमें हटा दिया गया. अब हम लोग क्या करेंगे और हमारा परिवार कैसे चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.