कानपुर देहात: जिले में आठवां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. यह कोरोना संक्रमित युवक डेरापुर क्षेत्र के राष्ट्रपति के गांव परौख का रहने वाला है. यह युवक मैथा के बीएल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन था. गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन लोगों को दूसरी जगह भेजकर उसे सीज कर दिया गया.
कानपुर देहात में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यह मैथा तहसील क्षेत्र के शिवली बीएल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन था. इसी गेस्ट हाउस में पूर्व में भी कोराना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके क्लोज कांटेक्ट में रहने के चलते इसका सैंपल परीक्षण के लिए भेजा गया था.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव से संपर्क कर उसके क्लोज कांटेक्ट वाले व्यक्तियों को खोजने का कार्य शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रमित युवक डेरापुर क्षेत्र के राष्ट्रपति के गांव परौख का रहने वाला बताया गया है. जनपद का यह आठवां कोरोना पॉजिटिव मरीज है.
ये भी पढ़ें- IIT कानपुर जून में करेगा कोरोना वैक्सीन की एनिमल टेस्टिंग