ETV Bharat / state

कानपुर देहात: फावड़े से हत्या कर बुजुर्ग के शव को नहर में फेंका

कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रुपये के लेनदेन में एक बुजुर्ग की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया. मृतक के बेटे ने एक चाय दुकानदार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मृतक का फाइल फोटो.
मृतक का फाइल फोटो.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:55 AM IST

कानपुर देहात : थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुभाष नगर में रुपयों के लेनदेन में एक बुजुर्ग की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया. शनिवार को मृतक के बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में जुटी पुलिस को रविवार को नहर में बुजुर्ग की लाश मिली. मृतक के बेटे ने नसीरपुर गांव के एक चाय दुकानदार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


जनपद कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित सुभाष नगर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सूबेदार जरूरतमंदों को रुपये उधार देते थे. पटेल चौक पर चाय की दुकान लगाने वाला नसीरपुर गांव निवासी विनय दीक्षित ने भी बुजुर्ग से पांच हजार रुपये मांगे थे. शनिवार की सुबह बुजुर्ग ने बेटे विनय को रुपये देने जाने की बात कह साइकिल से निकल गया था. वहां बुजुर्ग की विनय को पहले से दिए हुए पांच हजार रुपये को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान उनसे बुजुर्ग के सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव खेत के पास से गुजरी रही नहर में फेंक दिया. घटनास्थल से करीब छह किमी दूर खासबरा गांव के पास बुजुर्ग का शव मिला. मामले को लेकर मृतक के बेटे ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


मामले को लेकर जब पुलिस ने विनय दीक्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी युवक पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके पास से एक कुल्हाड़ी, एक फावड़ा व हथौड़ा बरामद किया गया है. वहीं मृतक की साइकिल भी नसीरपुर गांव के घटनास्थल से बरामद कर ली गई है.

पुलिस ने बताया कि पटेल चौक पर नसीरपुर के विनय दीक्षित की चाय की दुकान है. वहां सुभाष नगर के सूबेदार रोजाना चाय पीने जाते थे. दुकानदार से अच्छी दोस्ती हो गई थी. दुकानदार विनय ने पहले पांच हजार रुपये उधार लिए, उसे वापस नहीं किए. फिर दोबारा पांच हजार मांगे तो सूबेदार मदद करने से इनकार कर दिया. इसके बाद भी वह रुपये लेकर खुद घर तक देने गए. वहां कहासुनी के बाद विनय ने उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मृतक के बेटे ने दुकानदार के खिलाफ पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

कानपुर देहात : थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुभाष नगर में रुपयों के लेनदेन में एक बुजुर्ग की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपियों ने शव को नहर में फेंक दिया. शनिवार को मृतक के बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में जुटी पुलिस को रविवार को नहर में बुजुर्ग की लाश मिली. मृतक के बेटे ने नसीरपुर गांव के एक चाय दुकानदार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


जनपद कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित सुभाष नगर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सूबेदार जरूरतमंदों को रुपये उधार देते थे. पटेल चौक पर चाय की दुकान लगाने वाला नसीरपुर गांव निवासी विनय दीक्षित ने भी बुजुर्ग से पांच हजार रुपये मांगे थे. शनिवार की सुबह बुजुर्ग ने बेटे विनय को रुपये देने जाने की बात कह साइकिल से निकल गया था. वहां बुजुर्ग की विनय को पहले से दिए हुए पांच हजार रुपये को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान उनसे बुजुर्ग के सिर में फावड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव खेत के पास से गुजरी रही नहर में फेंक दिया. घटनास्थल से करीब छह किमी दूर खासबरा गांव के पास बुजुर्ग का शव मिला. मामले को लेकर मृतक के बेटे ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


मामले को लेकर जब पुलिस ने विनय दीक्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी युवक पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके पास से एक कुल्हाड़ी, एक फावड़ा व हथौड़ा बरामद किया गया है. वहीं मृतक की साइकिल भी नसीरपुर गांव के घटनास्थल से बरामद कर ली गई है.

पुलिस ने बताया कि पटेल चौक पर नसीरपुर के विनय दीक्षित की चाय की दुकान है. वहां सुभाष नगर के सूबेदार रोजाना चाय पीने जाते थे. दुकानदार से अच्छी दोस्ती हो गई थी. दुकानदार विनय ने पहले पांच हजार रुपये उधार लिए, उसे वापस नहीं किए. फिर दोबारा पांच हजार मांगे तो सूबेदार मदद करने से इनकार कर दिया. इसके बाद भी वह रुपये लेकर खुद घर तक देने गए. वहां कहासुनी के बाद विनय ने उनकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मृतक के बेटे ने दुकानदार के खिलाफ पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.