ETV Bharat / state

गोद लेने के बावजूद अनाथ है कानपुर देहात का लालपुर गांव, जानिए क्यों? - यूपी में विकास

कानपुर देहात के लालपुर गांव को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने गोद लिया था. उनके गोद लिए गांव लालपुर की हालत 2014 से आज तक जस की तस बनी हुई है. वहां कोई विकास नहीं हुआ है.

जर्जर घरों में रहते हैं लोग
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 5:10 PM IST

कानपुर देहात: केंद्र में बीजेपी सरकार के काबिज होते ही देश में सभी सांसदों को ऐसे गांव गोद लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फरमान आया था, जिनमें विकास की लहर न निकली हो. जरूरतमंद गांवों को गोद लेकर उन्हें स्मार्ट और मॉडल बनाने की बात कही गई थी. पीएम के इस फरमान के बाद सांसदों ने गांवों को गोद तो लिया लेकिन कभी उनका सूरत-ए-हाल जानने नहीं पहुंचे.

देखिए विकास को तरसते गांव की हालत

यूपी के कानपुर देहात के लालपुर की हालत आज भी वैसी है, जैसी सांसद की गोद में पहुंचने से पहले थी. इस गांव को बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने गोद लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में विकास तो जमकर हुआ है लेकिन सिर्फ कागजों पर. ऐसे में ईटीवी भारत ने गांव की हकीकत ग्राउंड जीरो से जानने की कोशिश की. गांव के हालात आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. पेश है पड़ताल की एक रिपोर्ट-

bjp government, pm housing scheme, lalpur village, kanpur country news, up news, development in up
बल्लियों वाले घरों में रहते हैं लोग

बीजेपी सांसद अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से देवेंद्र सिंह भोले के गोद लिए गांव लालपुर की हालत 2014 से आज तक जस की तस बनी हुई है. विकास तो दूर सड़कें तक जर्जर हालत में हैं. मॉडल स्कूल का शौचालय मरम्मत को तरस रहा है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन तो जैसे गांव में गायब ही हो गया है. आवास योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला. लोग खंडहर और कच्चे मकानों में रह रहे हैं.

bjp government, pm housing scheme, lalpur village, kanpur country news, up news, development in up
जर्जर घरों में रहते हैं लोग

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक लालपुर गांव में उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. पांच साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित हैं.

कानपुर देहात: केंद्र में बीजेपी सरकार के काबिज होते ही देश में सभी सांसदों को ऐसे गांव गोद लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फरमान आया था, जिनमें विकास की लहर न निकली हो. जरूरतमंद गांवों को गोद लेकर उन्हें स्मार्ट और मॉडल बनाने की बात कही गई थी. पीएम के इस फरमान के बाद सांसदों ने गांवों को गोद तो लिया लेकिन कभी उनका सूरत-ए-हाल जानने नहीं पहुंचे.

देखिए विकास को तरसते गांव की हालत

यूपी के कानपुर देहात के लालपुर की हालत आज भी वैसी है, जैसी सांसद की गोद में पहुंचने से पहले थी. इस गांव को बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने गोद लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में विकास तो जमकर हुआ है लेकिन सिर्फ कागजों पर. ऐसे में ईटीवी भारत ने गांव की हकीकत ग्राउंड जीरो से जानने की कोशिश की. गांव के हालात आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. पेश है पड़ताल की एक रिपोर्ट-

bjp government, pm housing scheme, lalpur village, kanpur country news, up news, development in up
बल्लियों वाले घरों में रहते हैं लोग

बीजेपी सांसद अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से देवेंद्र सिंह भोले के गोद लिए गांव लालपुर की हालत 2014 से आज तक जस की तस बनी हुई है. विकास तो दूर सड़कें तक जर्जर हालत में हैं. मॉडल स्कूल का शौचालय मरम्मत को तरस रहा है. वहीं स्वच्छ भारत मिशन तो जैसे गांव में गायब ही हो गया है. आवास योजना का लाभ लोगों को नहीं मिला. लोग खंडहर और कच्चे मकानों में रह रहे हैं.

bjp government, pm housing scheme, lalpur village, kanpur country news, up news, development in up
जर्जर घरों में रहते हैं लोग

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक लालपुर गांव में उन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. पांच साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित हैं.

Intro:Date-27-03-19
Center - कानपुर देहात अकबरपुर
रिपोर्टर- हिमांशु शर्मा
mob- 9616567545


एंकर-केंद्र में बीजेपी काबिज होते ही भारत देश मे सभी सांसदो को ऐसे गांव गोद लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फरमान आया था जिन गांव में विकाश की लहर न निकली हो और वो गांव विकाश को लेकर वेहाल हो ऐसे गाँवो को स्मार्ट गांव व bip मोर्डल स्कूल बनाने के लिए कहा गया था लेकिन बात करे कानपुर देहात के बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले की तो जिस गांव को गोद लिया है उसके सूरते हाल आज भी है वेहाल ये तस्वीर है कानपुर देहात के B J P सांसद के गोद लिए गांव लालपुर की जहा पर लोग योजनाये सिर्फ कागजों तक ही सीमित है.....तो देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट Etv भारत पर सांसद के गोद लिए गांव की हकीकत ग्राउंड जीरो से......

knd Vehal gav w t himanshu sharma


Body:वी0ओ0- सत्ता बदलती है सियासत बदलती है पर कुछ नही बदलता तो गाँवो की तस्वीर कुछ ऐसा ही हाल है कानपुर देहात के गांव लालपुर का ये गांव कोई आम गांव नही है दर्शल ये गांव बीजेपी सांसद अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से मौजूद देवेंद्र सिंह भोले का गोद लिया गांव है और 2014 से आज तक इस गांव की तस्वीर जस की तस बनी हुई है एक बार फिर चुनावी आगाज आते ही हमारी टीम Etv भारत निकल पड़ी चुनावी गलियारों में और जानी स्मार्ट गांव की हकीकत Etv भारत की इस ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में हम को मिली टूटी सड़के कच्चा मकान विकाश नाम का भी इस गांव लालपुर में नही है कोई नाम मोर्डल स्कूल में शोचालय तो है पर टूट फूटे बन्द हालात में नजर आ रहे है बात करे स्वच्छ भारत मिशन की तो यहाँ के लोग आज भी खुले में शोचालय जाने के लिए मजबूर है और इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना कितनी सफल है ये तो तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि इस स्मार्ट गांव में आज भी लोग जर्जर कच्चे खण्डहर मकानों में रहने के लिए मजबूर है ये है कानपुर देहात के बीजेपी सांसद द्वारा गोद लिए गांव का हाल जो आज भी है विकास को लेकर अनाथ.......




Conclusion:वी0ओ0- वही इस स्मार्ट गांव के ग्रामीणों से etv भारत की टीम ने बात की तो उनका साफ तौर से कहना है कि आज तक लालपुर गांव में उन्हें किसी भी योजना का लाभ नही मिला और पाच साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं से वांक्षित है.....

वाईट- ग्रमीण महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.