ETV Bharat / state

कानपुर देहात में बेटे के साथ मां ने दी जान, बच्ची की हालत नाजुक - कानपुर देहात की खबरें

कानपुर देहात में घरेलू कलह से आजिज आकर मां ने बेटे के साथ जान दे दी. वहीं बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 3:46 PM IST

कानपुर देहातः जनपद कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब एक परिवार में घरेलू कलह इस कदर बढ़ा की महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. मां ने बेटे का साथ जान दे दी. वहीं, बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसका उपचार चल रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस औऱ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौके से साक्ष्य एकत्रित किए व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रुरा थाना के घनश्यामपुर सरवा गांव का है. यहां पर महिला ने परिवारिक कलह के चलते अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद उसने बेटे का साथ जान दे दी. वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानाकारी के मुताबिक, घनश्यामपुर गांव के जसवंत की शादी दस साल पहले सुनीता के साथ हुई थी. जसवंत शराब का आदी है. इसको लेकर घर मे आये दिन बवाल मचा रहता था. रविवार को विवाद इतना बढ़ा की सुनीता अपनी 6 वर्षीय पुत्री अर्पिता व 3 वर्षीय पुत्र अर्पित को लेकर कमरे में गई. आसपास के लोग कमरे के बाहर जुटे. लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सुनीता की बेटे के साथ मौत हो गई चुकी थी वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल थी.

वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस व मायके पक्ष वालो को दी. जानकारी मिलते ही अकबरपुर सीओ सदर एके सिंह व रूरा थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं सुनीता के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया इस घटना में परिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आदिपुरुष के विवाद पर मनोज मुंतशिर के माता-पिता बोले- जो जिस नजर से देखगा, उसे उसी नजर से दिखाई देगी फिल्म

कानपुर देहातः जनपद कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब एक परिवार में घरेलू कलह इस कदर बढ़ा की महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. मां ने बेटे का साथ जान दे दी. वहीं, बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. उसका उपचार चल रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस औऱ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौके से साक्ष्य एकत्रित किए व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रुरा थाना के घनश्यामपुर सरवा गांव का है. यहां पर महिला ने परिवारिक कलह के चलते अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद उसने बेटे का साथ जान दे दी. वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानाकारी के मुताबिक, घनश्यामपुर गांव के जसवंत की शादी दस साल पहले सुनीता के साथ हुई थी. जसवंत शराब का आदी है. इसको लेकर घर मे आये दिन बवाल मचा रहता था. रविवार को विवाद इतना बढ़ा की सुनीता अपनी 6 वर्षीय पुत्री अर्पिता व 3 वर्षीय पुत्र अर्पित को लेकर कमरे में गई. आसपास के लोग कमरे के बाहर जुटे. लोगों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सुनीता की बेटे के साथ मौत हो गई चुकी थी वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल थी.

वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस व मायके पक्ष वालो को दी. जानकारी मिलते ही अकबरपुर सीओ सदर एके सिंह व रूरा थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं सुनीता के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया इस घटना में परिवारिक कलह निकलकर सामने आ रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आदिपुरुष के विवाद पर मनोज मुंतशिर के माता-पिता बोले- जो जिस नजर से देखगा, उसे उसी नजर से दिखाई देगी फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.