ETV Bharat / state

होमगार्ड के घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़-मारपीट - कानपुर देहात अपराध समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दबंगों ने एक होमगार्ड के घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. पीड़ित ने आरोपियों पर अभ्रदता, मारपीट और छेड़खानी करने संबंधी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है.

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 1:26 PM IST

कानपुर देहात: जिले में बेखौफ दबंगों से आम आदमी ही नहीं खाकी वर्दी वाले भी परेशान हैं. इसका एक उदाहरण जनपद के बरौर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां दबंगों ने एक होमगार्ड के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी भी की गई. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का घर जलाने का भी प्रयास किया. जिसके बाद पीड़त परिवार ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है.

पुराने रंजिश को लेकर खफा थे दबंग
मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस दबंगो ने होमगार्ड के घर में धावा बोल दिया. आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ की. मारपीट से महिलाएं जख्मी हुई हैं. पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वो होमगार्ड के पद पर तैनात है. एक पुराने मामले में पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत से नाराज दबंगों ने उसके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की.

इसे भी पढ़ें-निलंबित सब इंस्पेक्टर ने की युवती से छेड़छाड़

इन पर दर्ज हुई FIR
पीड़ित ने रमाकांत, प्रशांत, शिवम, रामकुमार, संजय और मनोज कटियार समेत 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जिले में बेखौफ दबंगों से आम आदमी ही नहीं खाकी वर्दी वाले भी परेशान हैं. इसका एक उदाहरण जनपद के बरौर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां दबंगों ने एक होमगार्ड के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने महिलाओं से अभद्रता और छेड़खानी भी की गई. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का घर जलाने का भी प्रयास किया. जिसके बाद पीड़त परिवार ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है.

पुराने रंजिश को लेकर खफा थे दबंग
मामला कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार को पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस दबंगो ने होमगार्ड के घर में धावा बोल दिया. आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं से अभद्रता और छेड़छाड़ की. मारपीट से महिलाएं जख्मी हुई हैं. पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वो होमगार्ड के पद पर तैनात है. एक पुराने मामले में पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत से नाराज दबंगों ने उसके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता की.

इसे भी पढ़ें-निलंबित सब इंस्पेक्टर ने की युवती से छेड़छाड़

इन पर दर्ज हुई FIR
पीड़ित ने रमाकांत, प्रशांत, शिवम, रामकुमार, संजय और मनोज कटियार समेत 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.