कानपुर देहातः जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लापता किशोर का शव नहर में पड़ा मिला. ज्योति गांव निवासी किसान दिनेश सिंह उर्फ बबलू के बेटे लकी उर्फ छोटू की उम्र महज 17 वर्ष थी. वह 16 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. वह शाम को उस दिन घर में यह बताकर गया था कि वो गांव के बंगला माता के मंदिर जा रहा है लेकिन घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
नहर में मिला शव
किशोर का शव मंगलवार को नहर में पड़ा हुआ मिला. बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस उसकी तभी से तलाश कर रही थी, जब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी व अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. इसके चलते कोतवाली पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी. वहीं दिनेश ने दामाद सुमित पर आरोप लगाया है कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लकी की हत्याकर उसके शव को नहर में फेंक दिया. सुमित सीआरपीएफ में सिपाही हैं.
ये बोले अधिकारी
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. कुछ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है. बहुत जल्द इस पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.