कानपुर देहात: सट्टी थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व एक किशोर ने किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने पेट दर्द होने पर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी कई माह की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म
परिजनों ने बताया कि गांव के किशोर ने किशोरी के साथ 6 माह पूर्व तमंचे के बल पर धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. किशोरी तब इस बात की जानकारी परिजनों को डर की वजह से छिपायी थी. जब किशोरी के मेडिकल परीक्षण में गर्भवती होने की बात सामने आई, तब किशोरी ने अपने साथ हुई वारदात का जिक्र परिजनों से किया है. लिहाजा परिजनों ने आरोपी के खिलाफ इलाकाई थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है.
इतना ही नहीं अब परिजनों किशोरी के गर्भवती होने की शिकायत आरोपी के पिता से की तो, उसने पीड़ित किशोरी की मां और पिता के साथ मारपीट भी की. बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी. आरोपी को आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.