ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 6 माह पूर्व हुआ दुष्कर्म, पीड़ित किशोरी हुई गर्भवती - crime in kanpur dehat

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किशोर ने एक किशोरी के साथ 6 माह पूर्व डरा धमकाकर दुष्कर्म किया था. किशोरी के गर्भवती होने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

Kanpur dehat news
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:22 PM IST

कानपुर देहात: सट्टी थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व एक किशोर ने किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने पेट दर्द होने पर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी कई माह की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म

परिजनों ने बताया कि गांव के किशोर ने किशोरी के साथ 6 माह पूर्व तमंचे के बल पर धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. किशोरी तब इस बात की जानकारी परिजनों को डर की वजह से छिपायी थी. जब किशोरी के मेडिकल परीक्षण में गर्भवती होने की बात सामने आई, तब किशोरी ने अपने साथ हुई वारदात का जिक्र परिजनों से किया है. लिहाजा परिजनों ने आरोपी के खिलाफ इलाकाई थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है.

इतना ही नहीं अब परिजनों किशोरी के गर्भवती होने की शिकायत आरोपी के पिता से की तो, उसने पीड़ित किशोरी की मां और पिता के साथ मारपीट भी की. बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी. आरोपी को आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

कानपुर देहात: सट्टी थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व एक किशोर ने किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने पेट दर्द होने पर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी कई माह की गर्भवती है. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

तमंचे के बल पर किशोरी से दुष्कर्म

परिजनों ने बताया कि गांव के किशोर ने किशोरी के साथ 6 माह पूर्व तमंचे के बल पर धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया था. किशोरी तब इस बात की जानकारी परिजनों को डर की वजह से छिपायी थी. जब किशोरी के मेडिकल परीक्षण में गर्भवती होने की बात सामने आई, तब किशोरी ने अपने साथ हुई वारदात का जिक्र परिजनों से किया है. लिहाजा परिजनों ने आरोपी के खिलाफ इलाकाई थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है.

इतना ही नहीं अब परिजनों किशोरी के गर्भवती होने की शिकायत आरोपी के पिता से की तो, उसने पीड़ित किशोरी की मां और पिता के साथ मारपीट भी की. बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले को गम्भीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी. आरोपी को आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.