ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मंत्री पद संभालते ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार हो चुका है. इस विस्तृत मंत्रिमंडल में लाखन सिंह राजपूत भी शामिल हैं. मंत्री बनते ही वह किसानों का हाल जानने निकल पड़े.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:26 PM IST

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के नये मंत्रीमंडल के गठन के बाद कृषि राज्यमंत्री का पद संभालते ही लाखन सिंह राजपूत जनता से मिलने निकल पड़े. इस दौरान जिले में कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. लाखन सिंह राजपूत औरेया जनपद के दिबियापुर विधानसभा सीट जीत विधानभवन पहुंचे हैं. भ्रमण के दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत.

पढ़ेः- बदायूं में किसान यूनियन के नेताओं का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम

किसानों की आय दोगुना करने की तरफ होंगे कदम-

  • मंत्री लाखन सिंह राजपूत किसान परिवार से संबंध रखते हैं.
  • उन्हें राज्य सरकार ने कृषि राज्य मंत्री का पद दिया है.
  • उनका कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वे किसी पार्टी ने नहीं उठाए.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत किसानों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
  • कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करेंगे.
  • साथ ही किसानों की हर समस्या का निवारण भी किया जाएगा.

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के नये मंत्रीमंडल के गठन के बाद कृषि राज्यमंत्री का पद संभालते ही लाखन सिंह राजपूत जनता से मिलने निकल पड़े. इस दौरान जिले में कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. लाखन सिंह राजपूत औरेया जनपद के दिबियापुर विधानसभा सीट जीत विधानभवन पहुंचे हैं. भ्रमण के दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत.

पढ़ेः- बदायूं में किसान यूनियन के नेताओं का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम

किसानों की आय दोगुना करने की तरफ होंगे कदम-

  • मंत्री लाखन सिंह राजपूत किसान परिवार से संबंध रखते हैं.
  • उन्हें राज्य सरकार ने कृषि राज्य मंत्री का पद दिया है.
  • उनका कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वे किसी पार्टी ने नहीं उठाए.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत किसानों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
  • कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करेंगे.
  • साथ ही किसानों की हर समस्या का निवारण भी किया जाएगा.
Intro:
नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_rajy mantri_visual+bite+121_7205968 नाम की 1फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-उत्तर प्रदेश में मंत्री मण्डल के गठन के बाद अपना अपना कार्यभार संभालते हुए...नई जिम्मेदारियो के साथ अब अपने अपने क्षेत्रों में निकल चुके है...मंत्री जी evt भारत की excluive बात चीत में कृषि राज्य मंत्री ने बताया...मोदी और योगी की नीतिओ पर करेगे काम किसानों की समस्या ही उत्तर प्रदेश में होगी मुख्य प्राथमिकता... देखे etv भारत की इस रिपोर्ट में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के साथ खाश excluive बात चीत....


Body:वी0ओ0_औरैया जनपद के दिबियापुर विधान से बीजेपी विधायक लाखन सिंह राजपूत योगी सरकार की अहम जिम्मेदारी को संभालते हुए...जोकि एक किसान परिवार से है...जो आज उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इनको अहम जिम्मेदारी कृषि राज्य मंत्री का कार्यभार दिया गया है...आज अपने जनपद औरैया पहुच रहे है...जिसके चलते जगह जगह उनका भभ्य स्वागत हुआ...


Conclusion:वी0ओ0_तो वही etv भारत की टीम के साथ बात करते हुए कृषि राज्य मंत्री ने बताया की भारत सरकार के नेत्रत्व में जो केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी जो अहम क़दम उठाये है...वो आज तक किसी भी पार्टी ने सोचा भी नही....तो वही पर उनका कहना था की अब वो उत्तर प्रदेश में किसानों की इनकम दो गुना करेगे और योगी जी के उठाये बीड़ा को पूरा करेंगे....देश मे प्रदेश में 75 परसेंट किसानों के लिए 24 घण्टे तातपर्य रहेंगे...व सिर्फ किसानों की हिद के काम करेंगे....

वाईट_लाखन सिंह राजपूत ( कृषि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश)




Date- 23-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.