कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के नये मंत्रीमंडल के गठन के बाद कृषि राज्यमंत्री का पद संभालते ही लाखन सिंह राजपूत जनता से मिलने निकल पड़े. इस दौरान जिले में कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. लाखन सिंह राजपूत औरेया जनपद के दिबियापुर विधानसभा सीट जीत विधानभवन पहुंचे हैं. भ्रमण के दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
पढ़ेः- बदायूं में किसान यूनियन के नेताओं का प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम
किसानों की आय दोगुना करने की तरफ होंगे कदम-
- मंत्री लाखन सिंह राजपूत किसान परिवार से संबंध रखते हैं.
- उन्हें राज्य सरकार ने कृषि राज्य मंत्री का पद दिया है.
- उनका कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वे किसी पार्टी ने नहीं उठाए.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 प्रतिशत किसानों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
- कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करेंगे.
- साथ ही किसानों की हर समस्या का निवारण भी किया जाएगा.