कानपुर देहात: जनपद के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डण्डे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें 24 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहानौगांव में एक कुत्ता किसी कारणवश मर गया था. एक पक्ष ने कुत्ते को मारने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा दिया. इस पर दूसरे पक्ष ने कहा कि कुत्ता अपने आप मर गया है. हमने नहीं मारा है. इतने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे, जिससे दोनों पक्षों के करीब 24 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: कानपुर देहात में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो को कुचला
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया है. हालांकि गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.