ETV Bharat / state

साथ जीना मुश्किल लगा तो किया साथ मरने का फैसला, उठाया ये कदम - कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र में आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती के परिजन दोनों के प्रेम संबंधों का विरोध करते थे, जबकि युवक विवाहित था जिसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था.

कानपुर देहात
कानपुर देहात
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:52 PM IST

कानपुर देहातः जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक और युवती का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. युवक का 9 वर्ष पहले विवाह हो गया था और उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. युवक की पत्नी मायके में रह रही थी. वहीं युवती के परिजन प्रेम संबंधों का विरोध किया करते थे. दोनों की मौत की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर का है. यहां के रहने वाले नवीन गुप्ता का, पास के गांव में ही रहने वाली युवती चांदनी से कई वर्षों प्रेम प्रसंग चल रहा था. नवीन की 9 वर्ष पहले शादी हो गई थी. नवीन और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी के चलते वह अपने मायके में रह रही थी. वहीं चांदनी के परिजन दोनों के संबंधों का विरोध करते थे.

सोमवार को नवीन गुप्ता के पिता हरीदास ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे तो सन्न रह गए. कमरे में नवीन गुप्ता और चांदनी के शव फंदे पर लटके हुए थे. उन्होंने तुरंत पुलिस और अन्य लोगों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मौके पर एक सुसाइड लेटर भी मिला है. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः हाईस्कूल परीक्षा देने गई छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ये बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नवीन के प्रेम संबंध पड़ोसी गांव की 23 वर्षीय युवती से हो गए थे. नवीन के विवाहित होने से शादी को लेकर अड़चन बनी थी. दोनों ने अपने परिजनों से बात की थी लेकिन उनके रिश्ते को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं था. वहीं एक शादी के बाद नवीन भी तलाक की कार्रवाई पूरी किए बिना दूसरी शादी करने में असमर्थ महसूस कर रहा था. सोमवार को युवती नवीन से मिलने घर आई थी. प्रेमिका के साथ पंखे के कुंडे के सहारे एक ही दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला और फॉरेंसिक टीम पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए. कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने अपनी मर्जी से आत्मघाती कदम उठाने और किसी का दोष न होने की बात लिखी है.

कानपुर देहातः जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक और युवती का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. युवक का 9 वर्ष पहले विवाह हो गया था और उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. युवक की पत्नी मायके में रह रही थी. वहीं युवती के परिजन प्रेम संबंधों का विरोध किया करते थे. दोनों की मौत की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

ये है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर का है. यहां के रहने वाले नवीन गुप्ता का, पास के गांव में ही रहने वाली युवती चांदनी से कई वर्षों प्रेम प्रसंग चल रहा था. नवीन की 9 वर्ष पहले शादी हो गई थी. नवीन और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी के चलते वह अपने मायके में रह रही थी. वहीं चांदनी के परिजन दोनों के संबंधों का विरोध करते थे.

सोमवार को नवीन गुप्ता के पिता हरीदास ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचे तो सन्न रह गए. कमरे में नवीन गुप्ता और चांदनी के शव फंदे पर लटके हुए थे. उन्होंने तुरंत पुलिस और अन्य लोगों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मौके पर एक सुसाइड लेटर भी मिला है. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंः हाईस्कूल परीक्षा देने गई छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ये बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नवीन के प्रेम संबंध पड़ोसी गांव की 23 वर्षीय युवती से हो गए थे. नवीन के विवाहित होने से शादी को लेकर अड़चन बनी थी. दोनों ने अपने परिजनों से बात की थी लेकिन उनके रिश्ते को कोई स्वीकार करने को तैयार नहीं था. वहीं एक शादी के बाद नवीन भी तलाक की कार्रवाई पूरी किए बिना दूसरी शादी करने में असमर्थ महसूस कर रहा था. सोमवार को युवती नवीन से मिलने घर आई थी. प्रेमिका के साथ पंखे के कुंडे के सहारे एक ही दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला और फॉरेंसिक टीम पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए. कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने अपनी मर्जी से आत्मघाती कदम उठाने और किसी का दोष न होने की बात लिखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.