कानपुर देहात: जनपद में भारत रोजगार अभियान के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को 42 लाख रुपये का कर्ज दिया गया है. वहीं 20 प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया गया है, जिसके चलते ग्रामीणों के अंदर सहायता राशि पाने के बाद खुशी देखने को मिली.
भारत रोजगार अभियान के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को 42 लाख रुपये का कर्ज दिया गया है. वहीं 20 प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया गया है. जिले के अवनीश कुमार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 लाख रुपये और शैलेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1.50 लाख रुपये का ऋण दिया गया है. वहीं 20 प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी दिया गया है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रवासी मजदूर अतुल पांडेय और सुधांशु शर्मा को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. अजय कुमार और विजय कुमार को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लोहारी कला में टूल किट दी गई. भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के तहत घोषित आर्थिक पैकेज में ईसीएलजिएस इमरजेंसी क्रेडिट योजना के तहत पवन गुप्ता को 20 फीसदी की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की गई है. इस प्रकार कुल सौ व्यक्तियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से टूल किट दी गई है. उपायुक्त्त जिला उद्योग चंद्र भान सिंह ने बताया कि जनपद में 42 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है.