ETV Bharat / state

कानपुर देहात में चाय में गिरी छिपकली, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी - कानपुर देहात की न्यूज

कानपुर देहात में चाय में छिपकली गिर गई. ये चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:24 AM IST

कानपुर देहातः जनपद कानपुर देहात में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत अचानक बिगड़ गई. पता चला कि चाय बनाते वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी. इससे अनजान परिवार के चार सदस्यों ने वो चाय पी ली और उनकी हालत बिगड़ गई. सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है, वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत झींझक कस्बे का है. यहां के झींझक कस्बे के रहने वाले अखिलेश की पत्नी मानसी ने रसोई में चाय बनाकर रखी थी. उसी दौरान चाय में छिपकली गिर गई. इससे अनजान वह चाय अखिलेश, पत्नी मानसी और बेटियों खुशी व निशी ने पी ली.

चाय पीने के कुछ देर बाद चारों को नींद जैसी आने लगी. सब देखते ही देखते बेहोश होने लगे. यह देखकर अखिलेश ने किचन में चाय का बर्तन चेक किया तो उसमें एक छिपकली पड़ी नजर आई. इसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया. ग्रामीणों की सहायता से परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बारे में झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ.जेपी सिंह ने बताया कि छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई है. सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सभी का उपचार जारी है.

ये भी पढे़ंः अंबाला से पैतृक गांव पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, जांच में जुटी एजेंसियां

ये भी पढ़ेंः पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

कानपुर देहातः जनपद कानपुर देहात में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत अचानक बिगड़ गई. पता चला कि चाय बनाते वक्त उसमें छिपकली गिर गई थी. इससे अनजान परिवार के चार सदस्यों ने वो चाय पी ली और उनकी हालत बिगड़ गई. सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है, वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत झींझक कस्बे का है. यहां के झींझक कस्बे के रहने वाले अखिलेश की पत्नी मानसी ने रसोई में चाय बनाकर रखी थी. उसी दौरान चाय में छिपकली गिर गई. इससे अनजान वह चाय अखिलेश, पत्नी मानसी और बेटियों खुशी व निशी ने पी ली.

चाय पीने के कुछ देर बाद चारों को नींद जैसी आने लगी. सब देखते ही देखते बेहोश होने लगे. यह देखकर अखिलेश ने किचन में चाय का बर्तन चेक किया तो उसमें एक छिपकली पड़ी नजर आई. इसके बाद उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया. ग्रामीणों की सहायता से परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बारे में झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ.जेपी सिंह ने बताया कि छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई है. सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सभी का उपचार जारी है.

ये भी पढे़ंः अंबाला से पैतृक गांव पहुंचा सैनिक का पार्थिव शरीर, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, जांच में जुटी एजेंसियां

ये भी पढ़ेंः पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.