कानपुर देहात: जिले में बीते कई दिनों से लेखपाल अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन का 13 वां दिन था. आज प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने पानी की बौछार करवाई. जिससे प्रभावित होकर प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया. बीते दिनों से धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लेखपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
दरअसल मामला कानपुर देहात के माती मुख्यालय का है. जहां बीते कई दिनों से लेखपाल कलेक्ट्रट के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने बताया कि उनका शांति के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी
बिना अनुमति के कोई भी जनपद कानपुर देहात में धरना ना करे, नहीं तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पूरे जनपद में धारा 144 लागू है और लेखपालों का धरना खत्म कराया जा चुका है.
-आनंद कुमार, एसडीएम, अकबरपुर