ETV Bharat / state

कानपुर: पानी की बौछार के आगे नहीं टिक पाए प्रदर्शनकारी लेखपाल - accountant's strike ended

कानपुर में बीते कई दिनों से अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर अड़े लेखपालों का शुक्रवार को प्रदर्शन समाप्त हो गया.

etv bharat
पानी के बौछार से खत्म हुआ लेखपालों का धरना
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 7:31 AM IST


कानपुर देहात: जिले में बीते कई दिनों से लेखपाल अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन का 13 वां दिन था. आज प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने पानी की बौछार करवाई. जिससे प्रभावित होकर प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया. बीते दिनों से धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लेखपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पानी के बौछार से खत्म हुआ लेखपालों का धरना


दरअसल मामला कानपुर देहात के माती मुख्यालय का है. जहां बीते कई दिनों से लेखपाल कलेक्ट्रट के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने बताया कि उनका शांति के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी

बिना अनुमति के कोई भी जनपद कानपुर देहात में धरना ना करे, नहीं तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पूरे जनपद में धारा 144 लागू है और लेखपालों का धरना खत्म कराया जा चुका है.

-आनंद कुमार, एसडीएम, अकबरपुर


कानपुर देहात: जिले में बीते कई दिनों से लेखपाल अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन का 13 वां दिन था. आज प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने पानी की बौछार करवाई. जिससे प्रभावित होकर प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया. बीते दिनों से धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लेखपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पानी के बौछार से खत्म हुआ लेखपालों का धरना


दरअसल मामला कानपुर देहात के माती मुख्यालय का है. जहां बीते कई दिनों से लेखपाल कलेक्ट्रट के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने बताया कि उनका शांति के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी

बिना अनुमति के कोई भी जनपद कानपुर देहात में धरना ना करे, नहीं तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पूरे जनपद में धारा 144 लागू है और लेखपालों का धरना खत्म कराया जा चुका है.

-आनंद कुमार, एसडीएम, अकबरपुर

Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर माती कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे...धरने का आज 13 दिन था.. मांगे ना माने जाने तक लेखपाल संघ ने अब आर पार की लड़ाई का मन बना लिया था...सरकार को चेतावनी देते हुए..नारे बाजी तेजी से कर रहे थे.. जबकि पूरे सूबे में धारा 144 लागू है..जिसके बाद आज देर शाम जिला प्रशासन ने बलपूर्वक अग्निशमन की गाड़ी मंगवा कर पानी के फुआ रे चलवा कर लेखपाल संघ का धरना खत्म कराया...


Body:वी0ओ0_ये तस्वीर है.. कानपुर देहात के माती मुख्यालय की जहां पर लेखपाल संघ के सदस्य अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे..और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे..जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है..और जिला प्रशासन ने कई बार लेखपाल संघ के पदाधिकारियों से धरना खत्म करने की कवायद की...लेकिन जब यह नहीं माने तो जिला प्रशासन ने आज देर शाम अग्निशमन विभाग की गाड़ी मंगवा कर पानी के इन पर फुहारे चलाएं.. जिससे आज लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने धरना खत्म कर दिया..हालांकि लेखपालों की माने तो उनका साफ तौर से कहना है की धरना कल से फिर चालू होगा....

वाइट_गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश लेखपाल संग जिला मंत्री कानपुर देहात)


Conclusion:वी0ओ0_तो वहीं पर अकबरपुर एसडीएम आनंद कुमार ने बताया की बिना अनुमति के कोई भी जनपद कानपुर देहात में धरना ना करे... नहीं तो कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी..पूरे जनपद में धारा 144 लागू है... और लेखपालों का धरना खत्म कराया जा चुका है...

वाइट_आनंद कुमार सिंह (sdm अकबरपुर )

Date- 20_12_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.