ETV Bharat / state

कानपुर सड़क हादसा: तेजरफ्तार ट्रॉला ने खड़ी बस में मारी टक्कर, 7 लोग घायल एक की हालत गंभीर - कानपुर सड़क हादसा

तेज रफ्तार ट्रॉला ने खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में करीब 7 लोगों को घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया. एक घायल को गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ.

etv bharat
कानपुर सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 1:00 PM IST

कानपुर: जनपद में एक खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रॉला ने टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले गई. जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बस सवारी के इंतजार में खड़ी हुई थी. तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर यह हादसा हो गया.

कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास नेशनल हाइवे पर एक बस ट्रॉला की चपेट में आ गई. सिकंदरा से दिल्ली जा रही बस सवारियों के इंतजार में खड़ी हुई थी. तभी तेज रफ्तार ट्रॉला ने पीछे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 7 लोगों में से एक की हालत गंभीर है.

कानपुर सड़क हादसा

स्मारक पीएफ घोटालाः Bank of Baroda का मैनेजर गिरफ्तार

एसडीएम सिकंदरा महेन्द्र कुमार, सीओ रविकांत गौड़, सिकंदरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया. हादसे में कुल 7 लोगों को मामूली चोटें आईं है. लेकिन 7 लोगों में से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: जनपद में एक खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रॉला ने टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले गई. जहां एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. बस सवारी के इंतजार में खड़ी हुई थी. तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर यह हादसा हो गया.

कानपुर देहात में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास नेशनल हाइवे पर एक बस ट्रॉला की चपेट में आ गई. सिकंदरा से दिल्ली जा रही बस सवारियों के इंतजार में खड़ी हुई थी. तभी तेज रफ्तार ट्रॉला ने पीछे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 7 लोगों में से एक की हालत गंभीर है.

कानपुर सड़क हादसा

स्मारक पीएफ घोटालाः Bank of Baroda का मैनेजर गिरफ्तार

एसडीएम सिकंदरा महेन्द्र कुमार, सीओ रविकांत गौड़, सिकंदरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को सिकंदरा सीएचसी में भर्ती कराया. हादसे में कुल 7 लोगों को मामूली चोटें आईं है. लेकिन 7 लोगों में से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.