कानपुर देहात: कुख्यात अपराधी विकास दुबे के बंद पड़े काले चिठ्ठे व फाइलें फिर एक बार खुलेंगी. एक बार फिर से मंत्री संतोष शुक्ल हत्याकांड की फाइल खोली जाएगी. मंत्री हत्याकांड मामले में न्यायालय से बरी हो गया था विकास दुबे.
एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने देर रात कानपुर देहात की शिवली कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने विकास दुबे और उसके साथियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली. उन्होंने संतोष शुक्ल हत्याकांड के साथ हर उस मामले की फाइल खोलने को कहा, जिन मामलों में अदालत से विकास को क्लीन चिट मिल चुकी है. दरअसल तत्कालीन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ल की थाने के अंदर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में भी विकास दुबे आरोपी था लेकिन अदालत से बरी हो गया था.
अपराधी विकास दुबे पर दर्ज पुराने मामलों की खुलेंगी फाइलें कानपुर नगर के बिकरू कांड के बाद अब पुलिस विकास दुबे के हर पुराने मामले की पड़ताल कर रही है. एडीजी ने जनपद कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स के साथ शिवली थाने पहुंचकर विकास दुबे के पुराने मामलों का लेखा-जोखा तलब किया है. वहीं एडीजी ने अकेले शिवली थाने में ही उसके खिलाफ 26 मुकदमें दर्ज होने के बावजूद सिर्फ सिद्धेश्वर पांडेय हत्याकांड में ही उसे आजीवन कारावास की सजा होने पर आश्चर्य भी जताया है.इस पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए एडीजी ने बताया कि कानपुर देहात की शिवली कोतवाली थाने के भीतर घुसकर 12 अक्टूबर 2001 को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की हत्या के मामले की भी फाइल नए सिरे से खोलने के लिए आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 22 अक्टूबर 2002 को पूर्व चेयरमैन लल्लन बाजपेई के दरवाजे पर हुई बमबारी में कौशल किशोर त्रिपाठी और श्रीकृष्ण मिश्र की हत्या के मामले की भी फाइल खोलने के लिए उसका विवरण तलब किया है.एडीजी ने पुलिस से विकास दुबे के उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए माहौल तैयार करने को कहा. जिसके लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को दिशा निर्देश दिए गए हैं.