ETV Bharat / state

कानपुर देहात में मामूली बात पर दोस्त ने दोस्त को गोली मारी, मौके से हुआ फरार - friend shot friend

मामूली बात पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. गोली दोस्त के मुंह के अंदर घुस गई. गंभीर हालत में परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि गोली मारने वाला दोस्त मौके से फरार हो गया.

etv bharat
kanpur
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 7:19 PM IST

कानपुर देहात : रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर कस्बे में एक मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के मुंह में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां से डाक्टरों ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बताया जा रहा है कि शोएब और सलीम आपस में गहरे दोस्त थे और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते सलीम ने शोएब को गोली मार दी और मौके फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया. परिजनों ने घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कार पर फायरिंग, सीएम योगी की नाराजगी के बाद 6 आरोपी गिरफ्तार

दो दोस्तों में चली गोली: रसूलाबाद के सीओ ने बताया कि दो दोस्तों में गोली चली है. शोएब और सलीम नाम के दो दोस्त आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ रहे थे और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सलीम ने शोएब के कनपटी पर तमंचा तान दिया. जब तक शोएब कुछ समझ पाता और सलीम को रोक पाता उससे पहले ही सलीम ने फायर कर दिया, जिससे सोएब थोड़ा सा पीछे हटा लेकिन पास होने के चलते गोली सीधे शोएब के मुंह के अंदर जा घुसी. शोएब लड़खड़ाकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलाने के बाद सलीम मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात : रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर कस्बे में एक मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के मुंह में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां से डाक्टरों ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बताया जा रहा है कि शोएब और सलीम आपस में गहरे दोस्त थे और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा. देखते ही देखते सलीम ने शोएब को गोली मार दी और मौके फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में हडक़ंप मच गया. परिजनों ने घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कार पर फायरिंग, सीएम योगी की नाराजगी के बाद 6 आरोपी गिरफ्तार

दो दोस्तों में चली गोली: रसूलाबाद के सीओ ने बताया कि दो दोस्तों में गोली चली है. शोएब और सलीम नाम के दो दोस्त आपस में मामूली बात को लेकर झगड़ रहे थे और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सलीम ने शोएब के कनपटी पर तमंचा तान दिया. जब तक शोएब कुछ समझ पाता और सलीम को रोक पाता उससे पहले ही सलीम ने फायर कर दिया, जिससे सोएब थोड़ा सा पीछे हटा लेकिन पास होने के चलते गोली सीधे शोएब के मुंह के अंदर जा घुसी. शोएब लड़खड़ाकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलाने के बाद सलीम मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पीड़ित पक्ष की तरफ से अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.