कानपुर देहात : भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के हारामऊ गांव में नवविवाहिता ने मकान के दूसरे खंड पर पड़े टीन शेड के पाइप में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. ग्रामीणों ने बताया कि रविंद्र की पुत्री रुचि की शादी बरौर थाना क्षेत्र के डोभा गांव में 11 मई 2021 को अमित सचान के साथ हुई थी. चौथी में वह अपने मायके आई हुई थी.
यह भी पढ़ें : मियां भाई जान पर है 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' की इनायत
विवाहिता को थी ससुराल भेजने की तैयारी
पड़ोसी राजू सचान ने बताया कि उसको ससुराल भेजने की तैयारी चल रही थी. शाम को उसने अपनी मां सरलादेवी से कहा कि उसका कोल्डड्रिंक पीने का बहुत मन है. इस पर उसकी मां गांव की दुकान से कोल्डड्रिंक लेने चली गई. उसके पिता किसी कार्य से कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए गए हुए थे. बताया जाता है कि उसी समय उसने छत पर जाकर टीन शेड के पाइप में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. जब उसकी मां वापस आई और पुत्री को आवाज देने लगी तो कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसने छोटी पुत्री खुशी को ऊपर भेजा. वह जैसे ही ऊपर पहुंची तो चीख पड़ी. फिर घर वाले भी ऊपर पहुंचे तो देखा कि रुचि का शव फंदे से लटक रहा है.
पुलिस ने की जांच पड़ताल
जनपद कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर इसे पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.