कानपुर देहात : जिले में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. लगातार हो रही बारिश से एक गरीब का कच्चा मकान गिर गया. इसमें दबकर एक बच्चे की जहां मौत हो गई, वहीं परिवार के 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे से गरीब परिवार में चीख-पुकार मच गई है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कहिंजरी गांव का है. यहां के रहने वाले रणविजय नाम के व्यक्ति के घर यह हादसा हुआ है. यह परिवार बेहद गरीब है. इसके पास न तो रोजगार है और न ही कोई और जमीन है. मिट्टी के बने घरौंदे में यह परिवार किसी तरह अपना गुजर कर रहा था. लेकिन लगातार हो रही बारिश से इस गरीब का कच्चा मकान गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में रणविजय के एक 11 साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई, वहीं परिवार के तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, इस गरीब परिवार को प्रशासन से मदद की आश है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ कोई मदद मुहैया नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं- मेरठ की बच्ची को फ्री में लगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, इस बीमारी से जूझ रही मासूम