ETV Bharat / state

2 करोड़ रुपये से अधिक का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार - मूसानगर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में सोमवार को पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से अधिक का गांजा बरामद किया. साथ ही तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर देहात
कानपुर देहात
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:37 PM IST

कानपुर देहातः जिले में पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वाहन चेकिंग के दौरान दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ. मौके पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी कंटेनर में 9 कुंतल से अधिक गांजा लादकर उड़ीसा से हरियाणा ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को दबोच लिया.

गांजा बरामद

मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान
कानपुर देहात पुलिस, पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्क है. जनपद के प्रवेश स्थानों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी के चलते सोमवार को जनपद के मूसानगर थाना पुलिस थाना क्षेत्र के चपरघटा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करों के आने की सूचना मिली. इसके बाद रास्ते में एक कंटेनर आता दिखा. पुलिस ने जब कंटेनर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें करीब 9 कुंतल 52 किलो गांजा बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ेंः आगरा : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 24 मोबाइल बरामद

ये बोले अधिकारी
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार 9 कुंतल 52 किलो गांजा बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कामयाबी को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने का एलान किया है.

कानपुर देहातः जिले में पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. वाहन चेकिंग के दौरान दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ. मौके पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी कंटेनर में 9 कुंतल से अधिक गांजा लादकर उड़ीसा से हरियाणा ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को दबोच लिया.

गांजा बरामद

मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान
कानपुर देहात पुलिस, पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्क है. जनपद के प्रवेश स्थानों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी के चलते सोमवार को जनपद के मूसानगर थाना पुलिस थाना क्षेत्र के चपरघटा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करों के आने की सूचना मिली. इसके बाद रास्ते में एक कंटेनर आता दिखा. पुलिस ने जब कंटेनर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें करीब 9 कुंतल 52 किलो गांजा बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ेंः आगरा : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 24 मोबाइल बरामद

ये बोले अधिकारी
कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार 9 कुंतल 52 किलो गांजा बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कामयाबी को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार देने का एलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.