कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आ चुका है. हाईस्कूल के 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. कानपुर देहात में इस बार भी ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त हुई थीं. इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को समाप्त हुई थीं.
जिले में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां ही अच्छे नंबरों से पास हुई हैं. हर साल की तरह इस बार भी जनपद में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. ज्यादातर उन लड़कियों के अच्छे नम्बर आये है, जो अति पिछड़े इलाकों से पढ़ने आती हैं. हाईस्कूल में झींझक की शिफा परवीन और शशांक सिंह के 92.50% समान रूप से अंक आए. वहीं इण्टरमीडिएट में मंगलपुर के मृत्युंजय सिंह ने 91.80% अंक पाए हैं. मृत्युंजय सिंह ने जनपद में पहला स्थान हासिल किया है. जनपद में हाईस्कूल में 83.70 प्रतिशत और इण्टर में 76.95 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.
जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि इस बार जनपद में हाईस्कूल का रिजल्ट 83.70 प्रतिशत रहा है. इण्टर में 76.95 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली. उन्होंने बताया की लड़कों के मुकाबले इस बार लड़कियों का रिजल्ट बहुत अच्छा आया है. आने वाले समय में बहुत जल्द इन लड़कियों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.