कानपुर देहात : जिले में शिवली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर आरोप है कि उसने शुक्रवार को एक युवती को अकेला पाकर उसके घर में घुस गया. इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. पीड़ित युवती के चीखने चिल्लाने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को आता देखकर आरोपी युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अधिकारी का महिला कर्मचारी पर आया दिल, 'किस' की डिमांड पर हो गया हंगामा
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता की मां ने बताया पुलिस को बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दोपहर में वह काम से घर से बाहर गई हुई थी. इसी समय गांव का आसिफ उसके घर घुस आया और बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. बेटी के चीखने चिल्लाने पर गांव के ग्रामीणों और पड़ोसियों को आता देखकर आरोपी युवक बेटी को धमकी देते हुए वहां से चला गया. आसिफ की शिकायत करने पर पिता रसूल अहमद गालीगलौज करते हुए मारपीट के लिए आमादा हो गया. वहीं शिवली कोतवाली के कोतवाल आमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ता की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.