कानपुर देहातः जिले में अजय नाम के एक मजदूर ने मामूली सी बात पर दूसरे मजदूर विवेक शुक्ला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल विवेक शुक्ला ने गलतफहमी में अजय का अंडरवियर पहन लिया था. विवेक ने नहाने के बाद ही अजय को चाकू गोदकर मार डाला. दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद अजय ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
ये है पूरा मामला
ये मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना इलाके का है. जहां पर अंकुर शुक्ला ने बताया कि हम लोग बांदा के रहने वाले हैं. मेरा भाई रनिया में फैक्ट्री में काम करता था. अंडरवियर को लेकर विवाद हुआ था. भाई ने नहाने के बाद जल्दबाजी में उसका अंडरवियर पहन लिया था. इसी बात को लेकर अजय ने उसे मार डाला.
आपको बता दें कि विवेक और अजय एक ही फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों फैक्ट्री में एक ही कमरे में साथ-साथ रहते थे. एक ही साथ खाना खाते थे, लेकिन जरा सी बात पर ही अजय ने विवेक को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.